राजस्थान रॉयल्स

इंडियन प्रीमियर लीग में इस साल राजस्थान का अंतिम चार में पहुंचने का सपना करीब करीब चकनाचूर हो गया है. कल केकेआर के खिलाफ 6 विकेट से करारी शिकस्त खाने के बाद टीम का मनोबल गिरा हुआ है. इसी बीच टीम के मेंटार शेन वार्न, टीम के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने टीम का साथ छोड़ दिया है.
भावुक मैसेज लिख बटलर, वार्न और स्टोक्स ने छोड़ा राजस्थान रॉयल्स का साथदरअसल, बटलर और स्टोक्स को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की चयन समिति ने पाकिस्तान के खिलाफ 24 मई से लॉर्ड्स में शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड बुला लिया है वहीं वार्न स्वदेश लौट रहे हैं.
भावुक मैसेज लिख बटलर, वार्न और स्टोक्स ने छोड़ा राजस्थान रॉयल्स का साथबेन स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने सबसे ज्यादा 12.50 करोड़ में खरीदा था, जबकि जोस बटलर पर उसने 4.40 करोड़ रुपये लगाए थे. बटलर ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर रॉयल्स को कई मुकाबले जितवाए. हालांकि मंगलवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों हार में बटलर के बल्ले से ज्यादा रन नहीं आए थे. वार्न, बटलर और स्टोक्स ने जाने से पहले टीम के लिए एक इमोशनल मेसेज लिखा. बटलर के लिए ये सीजन काफी अच्छा रहा और उन्होंने लगातार पांच हाफसेंचुरी जड़ी.

इसी के दम पर इंग्लैंड की टेस्ट टीम में उनकी वापसी भी हुई है. बटलर ने भारत से रवाना होने से पहले लिखा, ‘सभी को बहुत बहुत शुक्रिया. राजस्थान रॉयल्स के साथ समय बहुत अच्छा रहा. भारत में पिछले कुछ सप्ताह बहुत शानदार रहा. सबके साथ बिताया समय बहुत अच्छा रहा.’

वहीं स्टोक्स ने केकेआर के खिलाफ मैच से पहले ही राजस्थान रॉयल्स के लिए एक खास मेसेज लिखा था। स्टोक्स ने साथ ही लिखा था कि वो अपने खुद के प्रदर्शन से काफी निराश हैं। लेकिन वो जो कर सकते थे उन्होंने टीम के लिए वो किया।

वहीं शेन वॉर्न ने भी टीम को इमोशनल मेसेज के साथ अलविदा कहा और साथ ही खुद से जोड़ने के लिए शुक्रिया भी अदा किया।

Anurag Singh

लिखने, पढ़ने, सिखने का कीड़ा. Journalist, Writer, Blogger,