Anil Kumble

भारत के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) इतिहास में टीम के लिए मैच विनर के रूप में सामने आए। हर खिलाड़ी की तरह उनके भी करियर की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। उस समय उनकी गेंद में वो धार नहीं थी जो उन्हें बाद में कपिल देव की कप्तानी में मिली। जहां फैंस का मानना ​​है कि अनिल के बेहतरीन गेंदबाज होने का श्रेय पूर्व कप्तान कपिल देव को जाता है। वहीं हाल ही में दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने एक ऐसे किस्से का खुलासा किया है, जो फैंस की इन अटकलों को और मजबूती देगा।

Anil Kumble को लेकर पूर्व खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा

Anil Kumble

महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने 1990 में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए एक टेस्ट मैच की घटना सुनाई, जिसमें कपिल देव ने अनिल कुंबले (Anil Kumble) को डांटा था। दरअसल, पूर्व कप्तान ने कुंबले (Anil Kumble) को डीप फाइन लेग पर खड़ा किया। इसके बाद उन्होंने एलन लैम्ब को बाउंसर फेंका और उन्होंने गेंद को हुक किया जिससे वह सीधे कैच की तरह लग रही थी। कपिल सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने से एक विकेट दूर थे, लेकिन कुंबले ने कैच छोड़ दिया। इस वजह से कपिल देव ने अनिल कुंबले को डांटा।

“यह उनका (अनिल कुंबले) पहला टेस्ट मैच था। मैं ओल्ड ट्रैफर्ड में क्रिकेट मैनेजर था। अनिल ने कैच छोड़ दिया था और कपिल ने उन्हें मैदान पर ही डांटा। यह उनका डेब्यू था और मुझे लगता है कि कपिल तब तक 100 टेस्ट खेल चुके थे। जब मैं ड्रेसिंग रूम में गया तो मैंने उन्हें रोते हुए पाया। हो सकता है कि इसने उसे मजबूत किया हो। उस वक्त आंसू बहाना जरूरी था। यह महत्वपूर्ण था कि बाद में जो सामने आया उसके लिए उसे उस समय बुरा लगा।” 

ऐसा रहा है Anil Kumble का करियर

Anil Kumble

अनिल कुंबले ने अपने क्रिकेट करियर में टेस्ट मैच की 236 पारियां खेली है, जिसमें उन्होंने 619 विकेट चटकाई। इसके अलावा उन्होंने वनडे मैच की 265 पारियों में 337 विकेट अपने नाम दर्ज की, जबकि 42 टी20 इंटरनेशनल मैच में उन्होंने 45 विकेट लिए। कुंबले ने 2011 की आईपीएल नीलामी से पहले खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की और उन्हें तुरंत बैंगलोर फ्रेंचाइज़ी के लिए मेंटरशिप की भूमिका की पेशकश की गई।