राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल से नाम ले सकता है वापस

आईपीएल 2020 आगाज 19 सितंबर से युनाइटेड अरब अमीरात में होना है. लेकिन कई खिलाड़ियों ने इस लीग के शुरू होने से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया है, जिसमें सुरेश रैना और केन रिचर्डसन जैसे बड़े नाम शामिल हैं. वहीं अब राजस्थान रॉयल्स की टीम को भी बड़ा झटका लग सकता है.

दरअसल ख़बरों के अनुसार उनके टीम के मुख्य ऑल राउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स अपने पिता के कैंसर के इलाज के कारण आईपीएल 2020 से अपने नाम को वापस ले सकते हैं.

स्टोक्स के पिता कैंसर से लड़ रहे हैं जंग राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल से नाम ले सकता है वापस

इंग्लैंड के ऑल-राउंडर बेन स्टोक्स का आईपीएल के इस सीजन में खेलना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है और बेन स्टोक्स इस टीम का हिस्सा नहीं हैं. राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले स्टोक्स इस समय न्यूजीलैंड में अपने परिवार के साथ हैं.

स्टोक्स के पिता ब्रेन कैंसर से जूझ रहे हैं और वो इस समय अपने पिता के साथ हैं. ऐसे में उनका आईपीएल में आना थोड़ा मुश्किल लग रहा है.

बेन स्टोक्स आईपीएल से वापिस ले सकते हैं अपना नाम

stokes

29 वर्षीय स्टोक्स नेशनल टीम के साथ नहीं खेल पा रहे हैं, ऐसे में उनका आईपीएल के लिए युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) रवाना होना भी बहुत मुश्किल नजर आ रहा है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के जो खिलाड़ी लिमिटेड ओवर की सीरीज का हिस्सा हैं और आईपीएल में भी खेलेंगे, वो यहां से सीधा यूएई के लिए रवाना होंगे.

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर्स यूएई पहुंचने के बाद हफ्ते भर क्वारंटाइन हो सकते हैं, ऐसे में वो शुरुआती आईपीएल मैच मिस कर सकते हैं. स्टोक्स के लिए स्थिति और भी कॉम्प्लिकेटेड होगी. पिता की बीमारी को देखते हुए स्टोक्स ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार के साथ रहना चाहेंगे.

स्टोक्स को लेकर फिलहाल राजस्थान रॉयल्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. जल्द ही स्थिति साफ होने के बाद राजस्थान रॉयल्स टीम स्टोक्स के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर सकती है.

पिता के कैंसर की जानकारी मिलने के बाद स्टोक्स को हफ्ते भर नहीं आई थी नींद

राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल से नाम ले सकता है वापस

दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बैट और बॉल से शानदार प्रदर्शन करने के बाद स्टोक्स ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में महज एक मैच के बाद अपना नाम वापस ले लिया था. स्टोक्स ने वीकेंड हेराल्ड से बात करते हुए कहा था,

‘मैं हफ्ते भर सो नहीं पाया, जब से मुझे पिता की स्थिति के बारे में पता चला. अपनी मानसिक स्थिति में सुधार के लिए मेरा टीम को छोड़कर जाना ही सही है.’

आपको बता दें कि 4 सितंबर से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टी20 और वनडे इंटरनेशनल सीरीज में भी स्टोक्स शामिल नहीं हो सकेंगे.