एशेज 2019: मैनचेस्टर में दोहरा शतक बनाने के साथ ही स्टीव स्मिथ ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

अन्तर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में जब से स्टीव स्मिथ ने वापसी की है. उनका बल्ला आग उगल रहा है. अब तक एशेज सीरीज के 3 मैच में वो खेले हैं. जिसमें आज उन्होंने 3 तीसरा शतक भी लगा दिया है. स्टीव स्मिथ हर मैच में कुछ ना कुछ रिकॉर्ड जरुर तोड़ रहे हैं.

एशेज के चौथे टेस्ट मैच में फिर चला स्टीव स्मिथ का बल्ला

एशेज

टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी स्टीव स्मिथ ने एशेज सीरीज से की थी. पहले मैच की दोनों पारियों में इस खिलाड़ी ने शतक जड़ा था. जबकि दूसरे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ने पहली पारी में 92 रन बनाये थे. जबकि दूसरी पारी में वो चोट के कारण खेल नहीं पायें थे. तीसरे टेस्ट मैच में वो खेल नहीं पायें थे.

अब वो फिर से टीम में वापसी कर रहे हैं. चौथे टेस्ट मैच में भी स्टीव स्मिथ उस समय बल्लेबाजी करने आये जब उनकी टीम शुरूआती विकेट गँवा कर मुश्किल में थी. उसके बाद स्मिथ ने मार्नस लाबुशेन के साथ शानदार बल्लेबाजी की और टीम को मुश्किल से निकाल. अभी भी स्मिथ एक छोर पर टिके हुए हैं.

स्टीव स्मिथ ने दूसरे सबसे तेज 26 शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने

एशेज 2019: मैनचेस्टर में दोहरा शतक बनाने के साथ ही स्टीव स्मिथ ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

चौथे टेस्ट मैच में शतक लगाते ही स्टीव स्मिथ ने एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. स्टीव स्मिथ ने इस मैच में शतक लगाते हुए 121 पारियों में 26 शतक का आकड़ा पार कर लिया है. इससे पहले सचिन तेंदुलकर नंबर 2 पर विराजमान थे.

सचिन ने 136 पारियों में ये आकड़ा पार किया था. नंबर एक पर अभी भी सर डॉन ब्रैडमैन विराजमान हैं. जिन्होंने मात्र 69 पारियों में ये आकड़ा पार कर लिया था. नंबर 4 पर अब सुनील गवास्कर हैं, जिन्होंने 144 परियां इतने शतक के लिए ली थी.

एशेज सीरीज पर कब्ज़ा कर लेगी ऑस्ट्रेलिया की टीम ये मैच जीतकर

एशेज 2019: मैनचेस्टर में दोहरा शतक बनाने के साथ ही स्टीव स्मिथ ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

यदि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीत दर्ज की ली तो वो एशेज सीरीज पर अपना कब्ज़ा बरक़रार रखेंगे. स्टीव स्मिथ चौथे टेस्ट मैच में 319 गेंदों में 211 रन बनाकर आउट हुए.