steve-rixon-to-step-down-as-pakistan-fielding-coach
Hindustan times

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से जुडी एक बेहद दिलचस्प खबर आई है जिसमे बताया जा रहा है कि, टीम के फील्डिंग कोच ने अचानक स्तीफा दे दिया है. जी हां स्टीव रिक्सन के कोच पद से स्तीफा देने की बात सामने आई है और इसके बाद से हर तरफ चर्चाओं का बाजार हरम है. दरअसल ऐसा देखा गया है कि, पाकिस्तान टीम हो या क्रिकेट बोर्ड विवादों से ज्यादा दिनों तक दूरी नहीं बना पाते हैं.

एक बार फिर नया विवाद सामने आया है जिसमे बताया जा रहा है कि वेतन न मिल पाने की वजह से फील्डिंग कोच स्टीव रिक्सन ने इस्तीफा दे दिया.

steve-rixon-to-step-down-as-pakistan-fielding-coach
Inkhaabr

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और टीम के फील्डिंग कोच के बीच विवाद होने की वजह से उन्होंने अपने पद से स्तीफा दे दिया है और अब वह कई चौंकाने वाले खुलासे कर रहे हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टीव रिक्सन ने आरोप लगाया है कि, उनको समय पर वेतन नहीं मिल रहा था और खिलाड़ियों के चयन में भी दखलंदाजी हो रही है. इसके साथ ही बोर्ड ने उनके पद के अनुसार कोई भी सुविधायें नहीं प्रदान की हैं. 

steve-rixon-to-step-down-as-pakistan-fielding-coach
Hindustan times

इस वजह से वह क्रिकेट बोर्ड से नाराज चल रहे थे और उन्होंने अपने पद से स्तीफा दे दिया.

बता दें कि, स्टीव रिक्सन पकिस्तान टीम के फील्डिंग कोच हैं और उनका अचानक बड़ी लीग से पहले इस्तीफा देना जोर का झटका देने वाला है.

ऐसा कहा जा रहा है कि, स्टीव को लम्बे समय से वेतन नहीं मिल रहा था. तो ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि, क्या पकिस्तान बोर्ड कंगाल हो गया है जो अपने स्टाफ को समय पर वेतन भी देने में सक्षम नहीं हैं.

वहीं आपको बता दें कि, स्टीव रिक्सन के आने के बाद मैदान में काफी सुधार देखने को मिले हैं और सभी खिलाड़ियों में फुर्ती देखने को मिल रही है. सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं.

NISHANT

खेल पत्रकार