2. दीपक चाहर :
पिछले कुछ समय में भारतीय टीम में पॉवरप्ले में विकेट लेने वालों की कमी रही हैं जिसका समाधान टीम को दीपक चाहर के रूप में मिल सकता हैं। दीपक चाहर नये गेंद को दोनों तरफ स्विंग करने की क्षमता रखते हैं जिसके कारण उन्हें पॉवरप्ले में सफलता हासिल हो सकती हैं। दीपक चाहर किसी भी सलामी बल्लेबाज के लिए अपने स्विंग के साथ खतरा हैं।
दीपक चाहर पिछले कई सालों से भारतीय T20 टीम का हिस्सा है पर उन्हे खेलना का मौका बहुत ही कम बार मिला हैं। उन्होंने अभी तक भारत के लिए 3 एकदिवसीय मैच और 13 T20 मैच खेला हैं। इस सीजन उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 7 मैचों में 8 विकेट झटके हैं। दीपक चाहर जरूर इस सीरीज में अच्छा परफॉर्म करके आने वाले T20 World Cup के लिए अपनी दावेदारी पेश करना चाहेंगे।