sri lanka Tour-manish
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

जुलाई में होने वाले श्रीलंका दौरे (sri lanka Tour) के लिए 20 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस बार कई नए चेहरों को मौका देेने के साथ ही युवा खिलाड़ियों को जगह देने पर जोर दिया गया है. खासतौर पर उन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था. फिलहाल टीम की कप्तानी अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को सौंपी गई है. तो वहीं उपकप्तान का जिम्मा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार संभालेंगे.

हालांकि इस स्क्वॉड की घोषणा होने के बाद जहां फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है, तो वहीं कई खिलाड़ियों को जगह ना मिलने पर भी चयनकर्ताओं पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. खासकर उन प्लेयर्स को जो टीम में नजरअंदाज किए गए हैं, ये वो खिलाड़ी हैं जो इस दौरे पर भारत की विनिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते थे. इस खास रिपोर्ट में हम उन्हीं तीन खिलाड़ियों को बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस टूर के लिए नजरअंदाज कर दिए गए हैं.

मनीष पांडे का चयन होना

sri lanka Tour

सबसे पहले बात करते हैं टीम इंडिया के लिए साल 2015 में डेब्यू कर चुके भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे (manish pandey) की. जिनका प्रदर्शन मौजूदा समय में कुछ खास नहीं रहा है. काफी वक्त से वो टीम इंडिया में नजरअंदाज भी किए जा रहे हैं. आखिरी बार उन्होंने साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे खेला था. इसके बाद से वो लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं. लेकिन, श्रीलंका दौरे (sri lanka Tour) पर उन्हें 20 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. इस दौरे पर उन्हें विरोधी टीम के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में निचले मध्यक्रम में मौका दिया जा सकता है.

क्योंकि जाहिर सी बात है कि, टीम इंडिया टॉप आर्डर में सुर्यकुमार यादव के साथ जाना चाहेगी. जबकि मध्यक्रम में इशान किशन या फिर संजू सैमसन में से किसा को प्राथमिकता दी जाएगी. ऐसे में मनीष पांडे को 5वें या फिर छठे नंबर पर खेलने के लिए भेजा जा सकता है. इस नंबर पर उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. इसका बड़ा उदाहरण इस साल आईपीएल में भी देखना को मिला था. हैदराबाद की तरफ से उन्हें कई मौके मिले. लेकिन, एक विनिंग पारी खेलने में वो असफल रहे.

ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि, टीम में उनका चुनाव भारतीय चयनकर्ताओं की सबसे बड़ी गलती है.  मनीष पांडे ने टीम इंडिया के लिए अब तक 26 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें 35.14 की औसत से 492 रन बनाए हैं. तो वहीं उन्होंने कुल 39 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें 44.31 की औसत से कुल 709 रन बनाए हैं.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse