Team India

टीम इंडिया को Sri Lanka के साथ खेले गए तीसरे T20I मैच में 7 विकेटों से मिली करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में टॉस जीतकर शिखर धवन ने पहले बल्लेबाजी तो चुनी, लेकिन उनके बल्लेबाज कप्तान के फैसले पर खरे नहीं उतर सके और 82 रनों का लक्ष्य ही निर्धारित कर सके। जिसे श्रीलंकाई टीम ने आसानी से हासिल कर जीत दर्ज की। इसी के साथ मेजबान टीम ने भारत को T20I सीरीज में पहली बार मात दी। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन आंकड़ों के बारे में बताते हैं, जो इस मैच में बने।

               Sri Lanka VS Team India Stats Review

1. Sri Lanka की भारत के खिलाफ T20I में यह 8वीं जीत थी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच कुल 22 मैच खेले गए थे, जिसमें 14 मैच भारत की टीम ने जीते, तो वहीं 7 मैच श्रीलंका की टीम ने जीते हुए थे। एक मैच दोनों टीमों के बीच बेनतीजा था।

Sri Lanka

2. कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका की भारत के खिलाफ यह तीसरी जीत थी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच इस स्टेडियम में कुल 6 मैच खेले गए थे, जिसमे से 4 मैच भारत की टीम ने जीते हुए थे और 2 मैच श्रीलंका की टीम ने जीते थे।

3. भारत के टी20 इतिहास की यह 49वीं हार थी। इससे पहले भारत की टीम ने कुल 144 टी20 मैच खेले हुए थे, जिसमें भारत को 89 मैचों में जीत 48 मैचों में हार, 3 मैच टाई और 4 मैच बेनतीजे पर खत्म हुए।

4. भारतीय टीम के लिए आज संदीप वॉरियर को डेब्यू मौका मिला है। वह भारत के लिए T20I क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 92वें खिलाड़ी बने हैं।

5. आज से पहले आखिरी बार भारत 2008 में श्रीलंका के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में कोई द्विपक्षीय सीरीज हारा था।

sri lanka

6. साल 2019 के बाद किसी फॉर्मेट में श्रीलंका ने कोई सीरीज जीती है। इससे पहले Sri Lanka ने पाकिस्तान के खिलाफ 2019 में टी20 सीरीज जीती थी।

7. पूर्ण सदस्य टीमों के बीच एक T20I में अधिकांश गेंदों तक छक्का नहीं लगा

223 इंग्लैंड बनाम पाक, कार्डिफ, 2010
207 श्रीलंका बनाम भारत, कोलंबो, 2021
200 भारत बनाम पाक, ढाका, 2016

8. भारतीय टीम पिछली 8 टी20 सीरीज से जीत दर्ज की थी, लेकिन आज भारतीय टीम की सीरीज जीत का यह सिलसिला रुक गया और श्रीलंका के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।

Sri Lanka

9. टी20 में गोल्डन डक पर आउट होने वाले शिखर धवन पहले भारतीय कप्तान बने हैं।

10. पहली सीरीज में भारत की कप्तानी करते हुए टी20 सीरीज हारने वाले शिखर धवन टीम इंडिया के पहले कप्तान बने हैं।