शारजाह के मैदान पर आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने नजर आ रही थी. जहाँ पर रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद उनकी टीम ने 20 ओवर में 209 रन बनाये. सनराइजर्स हैदराबाद इस लक्ष्य का पीछा नहीं कर पायी और मैच हार गयी. मैच जीतने के बाद भी सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस का मजाक बन रहा है.
मुंबई इंडियंस को मिली एक और जीत
आईपीएल 2020 में आज रविवार को दोपहर के मैच में रोहित शर्मा और डेविड वार्नर की टीमें आमने-सामने नजर आ रही थी. जहाँ पर मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद उनकी टीम ने क्विंटन डी कॉक के अर्द्धशतक की वजह से 20 ओवर में 208 रन बनाये. अंत में क्रुनाल पंड्या ने बहुत अच्छा खेला.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की और 60 रन बनाये. हालाँकि उन्हें दूसरी छोर से किसी अन्य का साथ नहीं मिला. जिसके कारण उनकी टीम को मैच में 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मुंबई इंडियंस ने अंत में अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. सोशल मीडिया पर
यहाँ पर देखें ट्वीट
#MIvSRH
With 13 players on field MI can win 15 titles more: pic.twitter.com/KDSYFUf6Ho— virat Akhil Hari (@ViratAkhilHari1) October 4, 2020
Just Ambani things (part-3)?#MIvSRH #SRHvsMI pic.twitter.com/GWK6LMLm4l
— Anshuman™ (@definite_hu_bc) October 4, 2020
Dinda sir to Kaul…runs kitne loge bhyya #SRHvMI pic.twitter.com/gipKmTejwz
— Saif علی (@I_am_saifali) October 4, 2020
1st match at SHARJAH IPL2020
~ Lungi 4 overs 56 runs 1 wicket
~ Cottrell 3 overs 52 runs 1 wicket
~ Shami 4 overs 53 runs 3 wickets
~ Cummins 4 overs 49 runs
~ Rabada 4 overs 51 runs 1 wicket?Natarajan 4 overs 29 runs#SRH #SRHvMI #IPL2020 #IPLT20 @Nataraajan_91 pic.twitter.com/kbyKzMJe0g
— Jijesh_RJ (@jijesh_rj) October 4, 2020
Krunal pandya to batsmen and umpire after every dot ball #IPL2020 #SRHvMI #Dream11IPL pic.twitter.com/4tMzj8QAED
— Aarush Sachdev (@imAsachdev) October 4, 2020
Hey Ishan Kishan teri leela ! What a catch! Captain Warner gone for 60 . That’s the big breakthrough for #MumbaiIndians #SRHvMI #IPL2020
— Rakshita Misra (@RakshitaMisra) October 4, 2020
What a Catch by Ishan Kishan ?#SRHvMI pic.twitter.com/sQuLw2SKzE
— Aivy (@VamosVirat) October 4, 2020
What happened man, warner!#SRHvMI #MI pic.twitter.com/HCpdShfJsU
— Nithin (@17anew) October 4, 2020