srh

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 165 रनों का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करने उतरी SRH ने 9 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ हैदराबाद ने लगातार हार के सिलसिले को रोक दिया है। तो आइए अब इस आर्टिकल में आपको उन रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं, जो इस मैच में बने:-

                           SRH vs RR, STATS REVIEW:

1- संजू सैमसन ने इस मैच में 82 रन बनाए और इसी के साथ शिखर धवन को पीछे छोड़ते हुए 433 रनों के साथ ऑरेन्ज कैप अपने नाम कर ली।

SRH

2- आज संजू सैमसन ने 41 गेंदों पर 50 रन तक पहुंचे, ये उनके सबसे धीमे अर्धशतक के बराबर है। इससे पहले 2017 में पुणे के खिलाफ सैमसन ने 41 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था।

3- राशिद खान इस साल टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

4- राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआती विकेट के लिए आईपीएल 2021 में सबसे छोटी साझेदारी की। यशस्वी जायसवाल और इविन लुईस पहले विकेट के लिए सिर्फ 11 रन ही जोड़ सके। जबकि इस सीजन में टीम ने क्रमश: 53, 19, 55, 15, 81, 129, 17, 20, 26 ओपनिंग साझेदारी की है।

SRH

5- राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ SRH ने पावर प्ले में इस सीजन की शुरुआत में बिना विकेट गंवाए पावरप्ले में 57-0 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

6- लगातार 5 मैच हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को जीत हासिल हुई है।

7- सनराइजर्स हैदराबाद की ये राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 8वीं जीत है। अब तक दोनों टीमें 15 बार आमने-सामने आई हैं। जिसमें 7 बार राजस्थान ने जीत दर्ज की है और 8 बार मैच SRH के नाम रहा है।

8- सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछली दो बार से 160 से अधिक रनों का सफलतापूर्वक पीछा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ही किया है। इससे पहले आईपीएल 2019 में SRH ने राजस्थान के खिलाफ 199 रनों का रन चेज किया था।