IPL 2022 का 54वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (SRH vs RCB) के बीच रविवार दोपहर वानखेडे़ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। एक ओर आरसीबी है, जो प्लेऑफ की रेस से चंद कदम दूर है, तो वहीं SRH के लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है। इस मैच में जब टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर उतरे, तो सिक्का उछला और RCB की ओर गिरा, जहां फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
Toss जीतकर RCB ने चुनी बल्लेबाजी
#RCB have won the toss and they will bat first against #SRH.
Live – https://t.co/tEzGa6a3Fo #SRHvRCB #TATAIPL pic.twitter.com/RKKros4phJ
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2022
SRH vs RCB एक बार फिर IPL 2022 में आमने-सामने आ रही हैं। पिछली बार जब इस सीजन ये दोनों टीमें आमने-सामने आईं थी, तो एसआरएच ने जीत अपने नाम की थी। लेकिन इस वक्त अंक तालिका में RCB की कंडीशन SRH से बेहतर नजर आ रही है। ऐसे में फाफ डु प्लेसिस की टीम आज का मैच जीतकर अपने प्लेऑफ के दावे को और मजबूत करना चाहेगी। वहीं SRH भी इस मैच को जीतन के साथ ही अंतिम चार में पहुंचने की अपनी उम्मीद को जिंदा रखना चाहेगी।
मैच के लिए जब दोपहर 3 बजे दोनों कप्तान मैदान पर आए, तब सिक्का उछला और RCB के पक्ष में गिरा। जहां, फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
SRH vs RCB की प्लेइंग-XI
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जगदीश सुचिथ, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक।