IPL 2022
IPL 2022: SRH vs RCB

आईपीएल 2022 का 54वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (SRH vs RCB) के बीच 8 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे से वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. क्योंकि कप्तान के रूप में केन विलियमसन और फॉफ डु प्लेसिस आमने- सामने होंगे. आइये जानते हैं इस मुकाबले में दोनों टीमों की तरफ से कौन से बल्लेबाज पारी की शुरूआत करने मैदान पर उतरेंगे. कौन सी सलामी जोड़ी किस पर भारी पड़ेगी?

SRH vs RCB: केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा

IPL 2022
kane williamson and abhishek

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की तरफ से सलामी बल्लेबाज के रूप में केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा को पारी शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है. इस सीजन में हैदराबाद खिलाड़ियों ने साधारण प्रदर्शन किया है. हालांकि कि अभिषेक शर्मा ने कुछ मैचों में इस सीजन में कहर बरपाया है. लेकिन, वह पिछले मुकाबले में 7 रन बनाकर आउट हो गए थे. वैसे अभिषेक शर्मा बड़े शॉट्स खेलकर तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते है.

अभिषेक शर्मा के साथ सनराइजर्स हैदराबाद कप्तान केन विलियमसन को दूसरे छोर पर देखे जा सकते हैं. अभिषेक शर्मा बेहद शानदार खिलाड़ी हैं वह एक दूसरे छोर पर केन विलियमसन का बढ़िया साथ निभा रहे हैं. वहीं विलियमसन थोड़ा धीमी गति से बल्लेबाजी कर रहे हैं. विलियमसन ने गुजरात के लिए खिलाफ 57 रनों पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत हैदराबाद ने जीत दर्ज करते हुए गुजरात के विजयी रथ को रोका था.

SRH vs RCB: विराट कोहली और फॉफ डु प्लेसिस

Virat and Faf set the platform for RCB
Virat and Faf

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की तरफ से फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली को ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है. क्योंकि, पिछले 2-3 मैचों से इन्हीं दोनों खिलाड़ियों का पारी शुरुआत करते हुए देखा जा रहा है. हालांकि, विराट कोहली ओपनिंग करते हुए 30+ का स्कोर बना कर रहे हैं. उन्होंने चेन्नई के खिलाफ भी 30 रनों की अहम पारी खेली थी. लेकिन, धीमी पारी की वजह से फैंस उनसे थोड़े से नाराज नजर आए.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस इस सीजन में अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अभी तक बेहतरीन पारियां खेली है. ऐसे में फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली पारी की शुरुआत करते दिखाई देंगे. कोहली लंबे समय से आरसीबी के लिए बतौर ओपनर खेल रहे हैं. अगर ये दोनों खिलाड़ी एक बार मैदान पर सेट हो गए तो हैदराबाद गेंदबाजों को इन्हें आउट करने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ेगा. हैदराबाद कप्तान केन विलियमसन इस सलामी जोड़ी को आउट कर मैच में जल्द से जल्द पकड़ मजबूत करना चाहेंगे.

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...