srh vs lsg

SRH vs LSG: मुंबई के डिवाई पाटील स्टेडियम में जारी आईपीएल 2022 के 12वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइनट्स (SRH vs LSG) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। मैच (SRH vs LSG) में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके चलते पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जाइनट्स (SRH vs LSG) ने खराब शुरुआत के बाद 169 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं।

इस दौरान कप्तान के.एल  राहुल और दीपक हुड्डा ने अर्धशतकीय परियां खेली हैं। यह लखनऊ सुपर जयान्ट्स की आईपीएल 2022 में दूसरी जीत है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं। टीम के कप्तान केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा क्रमश: 13 और 16 रन बनाकर आउट हुए।

फैंस को लगा कि निकोलस पूरन और केन विलियमसन टीम को मैच जीता सकते हैं, लेकिन उनके आउट होते ही मैच का रुख बदल गया और हैदराबाद को 12 रनों से यह मैच (SRH vs LSG) अपने हाथों से गंवाना पड़ा। आईपीएल 2022 में मिली दूसरी हार के बाद फैंस हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन और निकोलस पूरन की ट्विटर पर क्लास लेते नजर आ रहे हैं।

SRH vs LSG मैच में LSG ने दी 12 रन से मात

SRH vs LSG KL Rahul-Deepak Hooda

लखनऊ सुपर जाइनट्स का टॉप ऑर्डर सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी के आगे पूरी तरह फेल होता हुआ नजर आया है। सिर्फ 27 रन के संयुक्त स्कोर पर टीम के 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे, जिसमें क्विंटन डिकॉक(1), एविन लूइस(1) और मनीष पांडे(11) का विकेट शामिल था।लेकिन इसके बाद क्रीज पर आए दीपक हुड्डा ने कप्तान के. एल राहुल के साथ मिलकर टीम को संभाला और 62 गेंदों में 87 रनों की साझेदारी कर डाली।

इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किये। वहीं अंत में आयुष बडोनी ने सिर्फ 11 गेंदों का सामना करते हुए 19 रन बनाए। लखनऊ के दिए हुए टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम महज 157 रन ही बना पाई। फैंस को टीम के कप्तान केन विलियमसन और बल्लेबाज निकोलस पूर्ण से कई उम्मीदें थी, लेकिन लखनऊ के हाथों मिली हार के बाद ट्रोलर्स ने निकोलस पूरन और केन विलियमसन की ट्विटर पर क्लास लगी। अभिषेक शर्मा और अब्दुल समाद भी बने फैंस के गुस्से का शिकार।

फैंस ने ली निकोलस पूरन और केन विलियमसन की क्लास