SRH

सुपर रविवार को शाम का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दुबई में खेला गया। मैच में टॉस जीतकर केन विलियमसन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मगर विकेट गंवाते हुए SRH 116 रनों का मामूली स्कोर ही बोर्ड पर लगा सकी। जवाब में केकेआर की टीम ने आखिरी ओवर में लक्ष्य को हासिल कर 6 विकेट से जीत अपने नाम की। तो आइए इस आर्टिकल में डालते हैं मैच में बनने वाले आंकड़ों पर एक नजर:-

                     SRH vs KKR, STATS REVIEW

1- रिद्दिमान साहा 2009 के बाद पहली बार आईपीएल में गोल्डन डक पर आउट हुए।

srh

2- आईपीएल इतिहास में पूरे 20 ओवर खेलने के बाद ये सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सबसे छोटा स्कोर है।

3- आईपीएल में अपने कोटे के 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए ज्यादातर बार 12 या उससे कम रन देना:-

5 बार: राशिद खान

4 बार: डेल स्टेन

4 बार: सुनील नरेन*

4- 2021 आईपीएल में भारतीय द्वारा सबसे तेज डिलीवरी

151.03 – उमरान मलिक
150.06 – उमरान मलिक
149.79- उमरान मलिक
147.68 – मोहम्मद सिराज
147.67 – मोहम्मद सिराज
147.38 – खलील अहमद

5- कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ पिछले 4 मैचों में लगातार जीत दर्ज की है।

6- सनराइजर्स हैदराबाद को इस सीजन में 10वीं हार का सामना करना पड़ा है। ये अब तक आईपीएल इतिहास में फ्रेंचाइजी द्वारा सबसे अधिक हार है। इससे पहले 2019 में टीम को 9 हार का सामना करना पड़ा था।

7- सनराइजर्स हैदराबाद की ये आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ये 14वीं जीत है। अब तक दोनों टीमें 21 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें 14 मैच केकेआर ने जीते हैं और 7 मैचों में हैदराबाद ने जीत दर्ज की है।

srh

8- इस मैच में 5 रन बनाते ही दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में 4 हजार रन पूरे कर लिए हैं।