MS Dhoni

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एक लो स्कोरिंग मुकाबला खेला गया। शारजाह के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने 135 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। तो आइए यहां इस मैच में बने सभी रिकॉर्ड्स पर डालते हैं एक नजर:-

                       SRH vs CSK, STATS REVIEW

1- एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना 100 कैच पूरे कर लिए हैं।

SRH

2-2021 में आईपीएल पावरप्ले में सर्वाधिक रन

244 – पृथ्वी शॉ
226 – फाफ डु प्लेसिस*
217 – रोहित शर्मा
190 – विराट कोहली

3- आईपीएल में सर्वाधिक विकेट हासिल करने वालों की लिस्ट में शामिल हुए ड्वेन ब्रावो।

170 – लसिथ मलिंग
166 – अमित मिश्रा
164 – ड्वेन ब्रावो*

4- ड्वेन ब्रावो (21) सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

5- आईपीएल की पहली 17 पारियों में सबसे ज्यादा आईपीएल रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने रितुराज गायकवाड़।

611 – रुतुराज गायकवाड़*
565 – गौतम गंभीर
530 – रोहित शर्मा

6- चेन्नई सुपर किंग्स की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 12वीं जीत है। दोनों टीमों के बीच आज तक 16 मैच खेले गए हैं, जिसमें चेन्नई ने 12 और SRH ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है।

SRH

7- चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास में 11 बार प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी है।

8- यूएई में ये चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार सातवीं जीत है।

9- इस सीजन छक्का लगाकर मैच जिताने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुए एमएस धोनी

क्रिस मॉरिस

श्रेयस अय्यर

हार्दिक पांड्या

एमएस धोनी

10- चेन्नई सुपर किंग्स शानदार जीत के साथ सीजन प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीम बनी। तो वहीं हैदराबाद भी मैच गंवाने के साथ ही इस सीजन आधिकारिक रूप से प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।