sreesanth

भारतीय टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज श्रीसंत (Sreesanth) के जीवन में काफी उतार चढ़ाव आए. जिसकी वजह से उनका भारतीय टीम में वापसी करना मुश्किल हो गया. हाल ही में उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कहकर सबको चौका दिया. उनके संन्यास लेने के बाद अब उन्होंने एक बड़ा खुलासा सामने किया है. श्रीसंत (Sreesanth)अपने अंतिम मैच खेलकर क्रिकेट से विदा लेना चाहते थे, पर उनका ये सपना केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) ने तोड़ दिया.

‘मुझे फेयरवेल मैच देने से कर दिया मना’

IPL 2022 Sreesanth

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज श्रीसंत (Sreesanth) के उतार-चढ़ाव भरे करियर का अंत हो गया है. उन्होंने 39 साल की उम्र में क्रिकेट के सभी प्रारूपो से संन्यास ले लिया. लेकिन इस खिलाड़ी की इच्छा थी कि वो आखिरी मैच खेल कर पूरे सम्मान के साथ क्रिकेट छोड़े पर ऐसा हो ना सका. श्रीसंत रणजी ट्रॉफी 2021-22 में गुजरात के खिलाफ होने वाले मैच में फेयरवेल लेना चाहते थे. ये बात उन्होंने केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) के सामने रखी. उन्हें फेयरवेल मैच के लिए कहा था, लेकिन उनको विदाई मैच देने से इनकार कर दिया गया. इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान खुद श्रीसंत ने किया. उन्होंने कहा कि,

‘मैं रणजी ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ मैच खेलने के लिए उत्सुक था। मैच से पहले टीम मीटिंग में मैंने साफ कर दिया था कि केरल के लिए यह मेरा आखिरी मैच होगा। मेरा मानना ​​है कि मैं एक विदाई मैच का हकदार था।’

संन्यास लेने के बाद जल्द फिल्म में नजर आएंगे Sreesanth

संन्यास लेने के बाद फिर छलका श्रीसंत का दर्द, कहा- 'मुझे फेयरवेल मैच देने से कर दिया गया मना' 

तेज गेंदबाज श्रीसंत (Sreesanth) का इंटरनेशनल करियर छह साल से कम चला, लेकिन उनके करियर में कई अच्छे बुरे पल आए ,जो याद रखे जाएंगे. उनमें से सबसे बुरा दौर साल 2013 रहा. जिसके बाद उनके करियर पर ग्रहण लग गया. उन्हें स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था, जिसके बाद उन पर आजीवन बैन लगा दिया गया था. हालांकि केरल हाईकोर्ट ने उस बैन को खत्म कर दिया. लेकिन उसके बाद यह खिलाड़ी वापसी नहीं कर पाया. श्रीसंत क्रिकेट के सभी प्रारूपो से संन्यास लेने के बाद फिल्मों में अपना करियर बनाने जा रहे है. इस बात खुद खिलाड़ी ने खुलासा किया है. श्रीसंत ने कहा कि,

‘मैं दुनियाभर में फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हूं। मुझे कुछ कोचिंग ऑफर भी मिले हैं। मैं अपने फिल्मी करियर पर ध्यान देना चाहता हूं। तमिल में मेरी पहली फिल्म अप्रैल में रिलीज होगी। मैंने पहले ही Kempegowda 2 नामक कन्नड़ फिल्म में एक्टिंग की है।’

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...