SPN vs VEL: आज यानी मंगलवार को विमेंस टी20 चैलेंज के दूसरे मैच में सुपरनोवा और वेलोसिटी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए SPN vs VEL मैच में वेलोसिटी की कप्तान दीप्ति शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। उनके इस निर्णय को सही साबित करते हुए वेलोसिटी की गेंदबाजों ने सुपरनोवा को सिर्फ 150 रनों पर रोक दिया था, लिहाजा वेलोसिटी को जीत के लिए 151 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने शेफाली वर्मा और लौरा के अर्धशतक की बदौलत हासिल कर लिया।
हरमानप्रीत ने 71 रन बनाकर 150 तक पहुंचाया सुपरनोवा का स्कोर
SPN vs VEL मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई सुपर नोव की सलामी जोड़ी इस मैच में पूरी तरह से फ्लॉप साबिट हुई। प्रिया पुनिया औरडिएंड्रा डॉटिन क्रमर्श: सिर्फ 4 और 6 रन बनाकर आउट हो गई थी। इसके बाद नंबर-3 पर आई हरलीन देओल भी कुछ खास कमाल नहीं करते हुए 7 रन ही बना पाई।
जिसके बाद तानिया भाटिया और कप्तान हरमानप्रीत कौर ने मोर्चा संभालते हुए 82 रनों की साझेदारी की और टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया। हरमन ने 51 गेंदों में 71 रन बनाए अंत में सून लूस ने 20 रनों की आतिशी पारी खेलकर सुपरनोवा को 150 रनों तक पहुंचाया।
SPN vs VEL: शफाली और लौरा ने फिफ्टी जड़कर वेलोसिटी को दिलाई जीत
वहीं 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेलोसिटी के लिए भी शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। सिर्फ 6 रन के संयुक्त स्कोर पर टीम ने अपना पहला विकेट नाथकन चंथम के रूप में गंवा दिया था। लेकिन इसके बाद आक्रमण करने के लिए जाने जाने वाली शफाली वर्मा ने अपने अंदाज को बरकरार रखते हुए पूरी तरह से गेंदबाजों पर दबाव बनाना शुरू किया। उन्होंने अपनी पारी में 33 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाए।
शफाली की आतिशी बल्लेबाजी के चलते वेलोसिटी ने पावरप्ले के 6 ओवर में 60 रन जड़ दिए थे। जो कि टी20 चैलेंज में अबतक का सबसे ज्यादा पावरप्ले का स्कोर है। दूसरे विकेट के लिए शफाली और यास्तिका ने मिलकर 63 रन जोड़े थे। जिसने रन चेज में वेलोसिटी को आगे खड़ा कर दिया था। हालांकि 80 रन के स्कोर पर शफाली और यास्तिका आउट हो चुकी थी। लेकिन अंत में लौरा वॉलवार्ड ने अंत में 35 गेंदों में 51 रन जड़कर टीम को SPN vs VEL मैच में जीत दिलाई।