विराट डिविलियर्स

आईपीएल 11 के 45वें मैच दिल्ली डेयरडेविल्स को एक बार फिर हार का मुंह देखना पड़ा. दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर हुए इस मुकाबले में मेजबान टीम दिल्ली डेयरडेविल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पांच विकेट से हरा दिया. आरसीबी की इस शानदार जीत के हीरो रहे विराट कोहली और एबी डिविलियर्स.

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरे बेंगलोर ने इसे19 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. इसी के साथ आरसीबी ने यह मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम कर लिया. आरसीबी के लिए कप्तान विराट कोहली ने 40 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली जिसमें सात चौके और तीन छक्के लगाए. वहीं उनके साथी एबी डिविलियर्स ने 37 गेंदों में छह छक्के और चार चौकों की मदद से नाबाद 72 रनों की पारी खेली. बेहतरीन पारी खेलने के लिए एबी डीविलियर्स को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया.
जीत के बाद कोहली ने डिविलियर्स संग फोटो शेयर कर बताई अपने दिल की बात, लिखा यह स्पेशल मैसेज
दिल्ली द्वारा मिले 182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत थोड़ी खराब रही. दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने मोईन अली (2) को पृथ्वी शॉ के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया. इसके बाद तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर अपना पहला मैच खेल रहे संदीप लामिछाने ने पार्थिव पटेल (6) को LBW आउट किया. दूसरे विकेट के लिए पटेल और विराट के बीच 12 रन की साझेदारी हुई.

यहां से विराट और एबी डीविलियर्स की जोड़ी ने आरसीबी की पारी को संभाला. लेकिन 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर अमित शर्मा ने आरसीबी को बड़ा झटका दिया. मिश्रा ने कप्तान विराट कोहली को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराकर अपना शिकार बनाया.
जीत के बाद कोहली ने डिविलियर्स संग फोटो शेयर कर बताई अपने दिल की बात, लिखा यह स्पेशल मैसेज
वहीं बात दिल्ली की करें तो मैच के पहले ही ओवर में पृथ्वी शॉ (2) के रूप में झटका लगा. वहीं जेसन रॉय (12) भी कुछ खास नहीं कर सके. तीसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर (32) और ऋषभ पंत के बीच 93 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को संभाला. पंत ने 34 गेंदों में 4 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 61 रन बनाए.

इसके बाद अभिषेक शर्मा-विजय शंकर के बीच भी अर्धशतकीय साझेदारी हुई. विजय शंकर ने टीम के खाते में 21 रन जोड़े. वहीं अपना पहला आईपीएल खेल रहे 17 वर्षीय अभिषेक शर्मा ने 19 गेंदों में 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 46 रन बनाए. विपक्षी टीम की ओर से युजवेंद्र चहल को 2, जबकि मोहम्मद सिराज-मोइन अली ने 1-1 विकेट झटके.

लागातर हार के बाद यह जीत मिलने पर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने राहत की सांस ली. उन्होंने मैच के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया. इस पोस्ट को देख आपको भी एह्साह हो जाएगा कि विराट के लिए यह मैच कितना खास था.

विराट ने लिखा कि  “हमेशा इस इंसान के साथ बल्लेबाजी करने में मज़ा आता है. इसके साथ बैटिंग करते वक़्त चीज़ें आसान लगने लगती हैं. आज एक बार भी हम दोनों ने एक साथ विकेट पर शानदार वक़्त बिताया, एक और खास साझेदारी कर हमने टीम को जीत दिलाया. अच्छा लगता है जब आपका साथी इस स्तर का हो.”

Anurag Singh

लिखने, पढ़ने, सिखने का कीड़ा. Journalist, Writer, Blogger,