Sourav Ganguly out of the race for ICC President

Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं. वह आए दिन भारतीय क्रिकेट से जुड़े किसी ना किसी मामले पर बयान देते रहते हैं, जिसकी वजह से वह सुर्ख़ियों का भी बखूबी हिस्सा रहते हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि सौरव आईसीसी के अगले चेयरमैन हो सकते हैं. लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष (Sourav Ganguly) ने हाल ही में एक बयान दिया है जिससे सब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है.

Sourav Ganguly ने आईसीसी चेयरमैन चुनाव को लेकर दी प्रतिक्रिया

Sourav Ganguly

आपको बता दें कि आगामी नवंबर में आईसीसी चेयरमैन के लिए चुनाव होने वाले हैं. जिसके लिए सौरव गांगुली को रेस में सबसे आगे माना जा रहा था. ग़ौरतलब है कि अब गांगुली ने खुद ही अपने आप को इस रेस से बाहर कर दिया. उन्होंने कहा कि यह उनके हाथ में नहीं है. इंडिया टुडे के साथ एक साक्षात्कार में दादा ने कहा,

“देखिए, ये सब अटकलें हैं. ये सही नहीं हैं. यह इतनी जल्दी नहीं होता है। ये सब बीसीसीआई और सरकार के हाथ में है.”

एशिया कप 2022 में विराट के कमबैक की जताई उम्मीद

Sourav Ganguly-Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली इस समय अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुज़र रहे हैं. उन्होंने काफी लंबे समय से कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. वह एक-एक रन बनाने के लिए पिच पर जूझते हुए नज़र आते हैं.

हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को अपने इस स्टार खिलाड़ी से पूरी उम्मीद है कि वह एशिया कप 2022 में शानदार प्रदर्शन करके दिखाएंगे. गांगुली (Sourav Ganguly) ने कोहली के संदर्भ बातचीत करते हुए कहा,

“विराट को अभ्यास की जरूरत है और उनको (अधिक) मैच खेलने हैं. वह एक महान खिलाड़ी हैं. वह बहुत अच्छा खेल रहे हैं, लेकिन शतक नहीं बना रहे हैं. उम्मीद है कि वह इस एशिया कप में शतक बनाएंगे. मैं इसके बारे में बहुत आशान्वित हूं.”