विराट कोहली की कंपनी के नाम पर दिल्ली निवासी को ठगा, कई दिनों से चल रहा ये खेल

दिल्ली के एक व्यक्ति को विराट कोहली की कंपनी के नाम पर ठगा गया है। ठगने वाले ने खुद को जमशेदपुर का बताया है। ठगी के शिकार करण बागेड़ा टैगोर गार्डन पश्चिमी दिल्ली के निवासी हैं। सोमवार को करण ने शहर पहुंचकर एसएसपी से फरियाद सुनाई और कार्रवाई की मांग की।Image result for kohli

कोहली के नाम पर हुई धोखाधड़ीImage result for चेहरा पहचानो-इनाम पाओ खेल

करण ने बताया कि दिल्ली में उसने टीवी पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें विराट कोहली एंड कंपनी की तरफ से इनामी प्रतियोगिता रखी गई थी। उसने टीवी का ईनाम जीत लिया। इसके बाद उसमें दिए नम्बर पर कॉल किया। दो दिनों बाद उस नम्बर से फोन आया। कॉलर ने कहा कि ईनाम में उसने एक कार जीता है। उसे कार चाहिए कि नगद राशी।

उसने कहा कि नगद चाहिए तो कॉलर ने पहले रजिस्ट्रेशन के लिए साढ़े छह हजार रुपये जमा करा लिए। इसके बाद उसने कहा कि इसमें जीएसटी 12 हजार 500 रुपये लगेंगे, जिसे उसने ऑनलाइन जमा करा दिया। इसके बाद दोबारा कॉल आई, जिसमें कहा गया कि अब कार के बदले यदि नगद लेना है तो पहले डेढ़ लाख रुपये देने होंगे। उसके बाद उस व्यक्ति का नम्बर बंद है।

चेहरा पहचानो-ईनाम पाओ के ज़रिये चल रहा ये खेलImage result for कोहली की कंपनी के नाम पर की धोखाधड़ी, दिल्ली के युवक को लिया ठग

यह गिरोह चेहरा पहचानो-ईनाम पाओ प्रतियोगिता वाला ही गिरोह है, जो जमशेदपुर के नाम पर कई लोगों को ठग चुका है। गिरोह के द्वारा अब तक आठ सौ से ज्यादा लोगों को चूना लगाया जा चुका है। इसमें फिल्म कलाकार और क्रिकेटर की तस्वीर दिखाकर पहचानने को कहा जाता है।

इसके बदले कार ईनाम में देने की बात की जाती है। चेहरा पहचानने के बाद ही घोषित विजेता से खाते में पैसे डलवाकर ठग लिया जाता है। इनकी तलाश काफी दिनों से पुलिस कर रही है लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.