Smriti Mandhana

भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के आखिरी मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेल टीम को मैच जितवाया है. दरअसल, भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज़ चल रही थी, जो आज समाप्त हो गई है. जिसके पांचवे मुकाबले में भारत ने कीवी टीम को 6 विकेट से हराया है. हालांकि ये सीरीज़ न्यूज़ीलैंड ने 4-1 के बड़े अंतर से जीती है. लेकिन वर्ल्डकप से ठीक पहले स्मृति (Smriti Mandhana) ने ज़बरदस्त पारी खेल टीम को मैच जितवाया है, और उसके बाद इंटरव्यू में एक अजीबो-गरीब बात भी की है.

Smriti Mandhana ने मैच के बाद कही अजीबो-गरीब बात

Smriti Mandhana

252 रन का लक्ष्य न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम को चेज़ करना था. जिसको भारत ने स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और मिथाली राज की अर्धशतकीय पारी के बदौलत बखूबी पूरा किया है. वहीं स्मृति मंधाना को मैच के बाद उनकी 71 रनों की गज़ब की पारी के लिए “प्लेयर ऑफ़ द मैच” का अवॉर्ड भी मिला था. प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब जीतने के बाद स्मृति (Smriti Mandhana) ने कहा कि,

“मुझे लगता है कि कीवी टीम को 250 रनों पर रोकना हमारी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी और सभी ने बढ़िया योगदान दिया. हरमनप्रीत औत मिताली ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया.”

उन्होंने (Smriti Mandhana) आगे कहा कि,

“शुरुआत में 10-15 गेंद काफी मुश्किल थीं. मैं बल्लेबाजी करना ही भूल गई थी. जितना ज्यादा विकेट पर समय बिताया उतना बल्लेबाजी में ढलती रही. मैं खुश हूं कि वर्ल्ड कप से पहले मैंने लय हासिल की है. ये सीरीज पूरी टीम के लिए बड़ी फायदेमंद हैं. टीम की सभी खिलाड़ियों को खुद पर भरोसा है. इस जीत से हम पूरे विश्वास के साथ वर्ल्ड कप में उतरेंगे.”

जमकर बोला मंधाना, हरमनप्रीत और मिताली का बल्ला

Smriti Mandhana-Mithali Raj-Harmanpreet Kaur

भारतीय महिला टीम और न्यूज़ीलैंड महिला टीम के बीच वनडे सीरीज़ के पांचवे और आखिरी मुकाबले में कीवी टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया था, जिसके चलते वे 9 विकेट के नुकसान पर 251 रन ही बना पाए थे. जिसके जवाब में भारतीय टीम की बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया. स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और कप्तान मिथाली राज ने ज़बरदस्त हाफ सेंचुरी ठोक टीम को 6 विकेट से मैच जितवाया.

स्मृति मंधाना ने ज़बरदस्त तरीके से 9 चौके लगाकर 71 रन की पारी खेली, वहीं हरमनप्रीत कौर ने भी 63 रन की लाजवाब पारी खेली जिसमें उन्होंने 6 चौके और 1 शानदार छक्का भी लगाया, जबकि मिथाली राज ने नाबाद 54 रन बनाकर टीम को मैच जितवाया. जिसमें उन्होंने 5 चौके भी जड़े थे. बहरहाल, इन तीनों दिग्गज बल्लेबाज़ों का आईसीसी वूमेन्स वर्ल्डकप 2022 से ठीक पहले इस प्रकार का प्रदर्शन टीम के लिए काफी मायने रखता है.