Deepak Chahar

श्रीलंका और Team India के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले को बहुत ही रोमांचक अंदाज में मेहमान टीम ने अपने नाम कर लिया है। एक वक्त पर मैच भारत के हाथ से निकल ही चुका था, लेकिन दीपक चाहर ने ना केवल टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई बल्कि जीत भी दिलाई। इसी के साथ भारत ने वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जो रोमांचक मैच में बने।

दूसरे ODI में Sri Lanka VS Team India में बने 10 रिकॉर्ड

Team India

1. Team India की श्रीलंका के खिलाफ यह 94वीं जीत है। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच कुल 160 वनडे मैच खेले गए थे, जिसमें 92 मैच भारत की टीम ने जीते हुए थे। वहीं 56 मैच श्रीलंका की टीम ने जीते हुए थे। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला टाई और 11 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।

2. भारत की कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ यह 17वीं जीत है। इससे पहले इस स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच कुल 34 वनडे मैच खेले गए थे, जिसमे भारत ने 16 मैच जीते हुए थे। वहीं श्रीलंका ने 15 मैच जीते हुए थे। वहीं 3 मैच बेनतीजा रहे थे।

3. सूर्यकुमार यादव ने आज 44 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली। यह उनके वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक रहा।

4. श्रीलंका के बल्लेबाज चरित असल्नका ने 68 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का पहला अर्धशतक रहा।

Team India

5. दीपक चाहर ने भी Team India के लिए आज अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक लगाया।

6. वनडे में 50 से अधिक रन बनाने वाला भारत का नंबर 8:

रविन्द्र जडेजा (3)
अजीत अगरकर (2)
कपिल देव
सबा करीमी
सुनील जोशी
इरफान पठान
दीपक चाहर*

7. यह श्रीलंका के खिलाफ वनडे में भारत का लगातार 12वां सफल रन चेज है।

TEAM INDIA

8. एकदिवसीय मैचों में एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक जीत:

93 : भारत बनाम श्रीलंका*
92: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड
92: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका Sri

9. सभी फॉर्मेट में सर्वाधिक जीत बनाम श्रीलंका

126 – भारत*
125 – पाकिस्तान
88 – ऑस्ट्रेलिया
75 – न्यूज़ीलैंड
67 – दक्षिण अफ्रीका