वानिंदु हसरंगा ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने के बाद खोला सफलता का राज, बताया फाइनल में क्या थी खास रणनीति

एशिया कप 2022 का कारवां अपने नतीजे तक पहुंच चुका है और फाइनल मुकाबले में मेजबान श्रीलंका ने पाकिस्तान (SL vs PAK)को मात देकर एशिया पर फतेह कर ली है। वहीं इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन करने के लिए श्रीलंकाई हरफनमौला खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ के अवॉर्ड से नवाजा गया है। श्रीलंका को 6वीं बार एशिया कप चैंपियन बनाने में उन्होंने बड़ी अहम भूमिका निभाई है। फाइनल मुकाबले के बाद हसरंगा ने अपने प्रदर्शन को लेकर भी बयान दिया है।

Wanindu Hasaranga ने बताया अपनी सफलता का राज

Wanindu Hasaranga SL vs PAK Asia Cup 2022

वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) एशिया कप 2022 में श्रीलंका के लिए सबसे अहम खिलाड़ी बनकर उभरें हैं। गेंद और बल्ले से उन्हों जरूरी मौकों पर अहम योगदान दिया है। फाइनल मैच में उन्होंने मुश्किल परिस्थिति मे आकर 21 गेंदों में 36 रन की शानदार पारी खेली और फिर गेंद से 4 ओवर में सिर्फ 27 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। इस लाजवाब प्रदर्शन के लिए उन्होंने मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है। खिताब मिलने के बाद हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने कहा,

जब मैं 60/5 पर बल्लेबाजी करने के लिए निकला, तो भानुका और मैंने 150 रन बनाने की योजना बनाई, जो एक अच्छा कुल था। मैंने उनसे कहा कि मैं अपनी भूमिका निभाऊंगा और अपने शॉट्स खेलूंगा। पहले कुछ ओवरों में गेंद स्विंग हुई, लेकिन जब मैंने बल्लेबाजी की तो विकेट वास्तव में अच्छा था।

मुझे उपमहाद्वीप में गेंदबाजी करना पसंद है। मैं इन परिस्थितियों में स्टंप्स पर गेंदबाजी करना चाहता हूं और इसलिए मैं सफल हूं। मैं टाइट गेंदबाजी करने और डॉट बॉल डालने की कोशिश करता हूं। हमारे लड़कों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया, खासकर अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद।

श्रीलंका ने पाकिस्तान को मात देकर 6वीं बार जीता एशिया कप

The Sri Lanka players celebrate a wicket, Sri Lanka vs Pakistan, Asia Cup final, Dubai, September 11, 2022

एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान (SL vs PAK) को 23 रनों से मात देकर जीत अपने नाम कर ली है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतने के बाद श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया, जहां पाकिस्तान के गेंदबाजों को आड़े हाथों लेते हुए भानुका राजपक्षे और हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने श्रीलंका को 170 रन तक पहुंचाया। लिहाजा पाक टीम को जीत के लिए 171 रनों का लक्ष्य मिला। जिसके जवाब में पाक टीम सिर्फ 147 रन ही बना सकी और श्रीलंका ने 8 साल के लंबे अंतराल के बाद एशिया कप की ट्रॉफी अपने कब्ज में कर ली।