SL vs BAN - Maheesh Theekshana

SL vs BAN: एशिया कप 2022 के 5वें मुकाबले में आज यानि गुरुवार को श्रीलंका और बांगलादेश क्रिकेट टीम आमने-सामने हैं। सुपर-4 में जगह बनाने के लिए दोनों ही टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ रही है। श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं इस नॉक-आउट मुकाबले में बांगलादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने निराश किया और उनको आउट करने वाला कोई और नहीं बल्कि महेंद्र सिंह धोनी का चहेता गेंदबाज था।

महीश तीक्ष्णा ने शाकिब अल हसन को किया क्लीन बोल्ड

शाकिब

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए एशिया कप 2022 में बने रहने के लिए बेहद अहम है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई बांगलादेश टीम ने अपना पहला विकेट मात्र 19 रन के संयुक्त स्कोर पर गंवा दिया था। ऐसे में क्रीज पर आए अपने कप्तान शाकिब अल हसन से टीम को बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन शाकिब के सभी मंसूबों को श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाज महीश तीक्ष्णा ने मिट्टी में मिला दिया।

महीश तीक्ष्णा ने शाकिब अल हसन को चारों खाने चित करते हुए हवा में गिल्लियां उड़ा दी। ये घटना बांग्लादेश की पारी के 11वें ओवर की है। इस समय शाकिब अपना वक्त लेते हुए 22 गेंदों में 24 रन बनाकर खेल रहे थे, धीरे-धीरे वे अपने हाथ खोलने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन तब ही तीसरी गेंद पर महीश तीक्ष्णा ने अपनी फिरकी के जाल में फंसा कर क्लीन बोल्ड कर दिया। इस गेंद पर भी बांग्लादेश के कप्तान बड़ा शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उनकी एक नहीं चल पाई।