मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में शुरु हो चुका है। मैच शुरु होने से पहले राष्ट्रगान के दौरान पिछले टेस्ट में डेब्यू कर चुके तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भावुक हो गए। जी हां, वह इतने इमोशनल हो गए कि उनके आंसू बहने लगे और उनके साथी जसप्रीत बुमराह उन्हें शांत कराते नजर आए।

मोहम्मद सिराज हुए भावुक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी के मैदान पर शुरु हो चुका है। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों ही टीमों के पास इस वक्त 1-1 अंक हैं। ऐसे में दोनों टीमें जीत हासिल करके सीरीज में बढ़त हासिल करने का प्रयास करेंगी।

हर मैच की तरह सिडनी टेस्ट मैच से पहले भी दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान पर आए। तब जब भारत का राष्ट्रीय गान हुआ, तो पिछले मैच में डेब्यू कर चुके मोहम्मद सिराज भावुक हो उठे और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। आप वीडियो में साफ दे सकते हैं कि सिराज की आंखों से आंसू बह रहे हैं, जिसे वह दोनों हाथों से पोछ रहे हैं और उनके साथी जसप्रीत बुमराह उन्हें शांत कराते दिख रहे हैं।

सिराज ने मेलबर्न में किया ड्रीम डेब्यू

एक गेंदबाज के लिए ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल परिस्थितियों में ड्रीम डेब्यू करना आसान नहीं होता है।सिराज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के शुरुआत में ही अपने पिता को खो दिया था. जिसके बाद वो घर नहीं जा सके थे. जिसका दर्द शायद अभी तक उन्हें हैं.

मोहम्मद शमी के रूल्ड आउट होने के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला था। सिराज ने इस मौके को अच्छी तरह भुनाया और उस मैच में पांच विकेट निकालकर अपना ड्रीम डेब्यू किया। अब सिडनी टेस्ट मैच में भी वह जसप्रीत बुमराह के साथ तेज गेंदबाजी इकाई को मजबूती देते नजर आ रहे हैं।

नवदीप सैनी को मिला डेब्यू का मौका

VIDEO: सिडनी टेस्ट में राष्ट्रगान के दौरान भावुक हुए मोहम्मद सिराज, दर्द में छलके आंसू

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव के रूल्ड आउट होने के बाद टीम इंडिया में एक तेज गेंदबाज की जगह खाली हो गई थी। जिसके लिए शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन व नवदीप सैनी का विकल्प मौजूद था। बुधवार को टीम का ऐलान हुआ और सिडनी टेस्ट में नवदीप सैनी को चुना गया और अब इस मैच में नवदीप डेब्यू कर रहे हैं। साथ ही इस मैच में हिटमैन रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है और वह टीम में बतौर उपकप्तान जुड़े हैं।