आईपीएल 2020 के 17वें मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस और डेविड वार्नर की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आपने सामने है. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते मुंबई इंडियंस ने 208 रन बनाये हैं. इस मैच में लगभग हर गेंदबाज महंगे साबित हुए, लेकिन इस दौरान हैदराबाद टीम के अनुभवी गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया.
सिद्धार्थ कौल हो गए ट्रोल
दरअसल इस मैच में दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में शामिल हुए सिद्धार्थ कॉल ने आज के मैच में अपनी गेंदबाजी के दौरान बहुत रन खर्चे. मुंबई के बल्ले बाज ईशान किशन और क्विंटन डी कॉक ने सिध्हार्थ कॉल की हर दूसरी गेंद को सीमा रेखा के पार पहुँचाया.
इस मैच में सिद्धार्थ ने अपने 4 ओवेरों में 16 की इकॉनमी से 64 रन दिए. जिसके कारण फैन्स ने सोशल मीडिया पर इस युवा गेंदबाज को जमकर ट्रोल किया.
कुछ इस तरह ट्रोल हुए सिद्धार्थ कॉल