shubman gill
IPL 2022: Shubman Gill

IPL 2022: गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आईपीएल के 16वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 59 गेंदो में 96 रन की पारी खेली. लेकिन, शुभमन गिल आईपीएल में अपना पहला शतक लगाने से सिर्फ 4 रन से चूक गये. कप्तान हार्दिक पांड्या की अनुवाई में गुजरात टाइटंस की टीम ने अभी तक 3 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उनकी टीम तीनों ही मैच जीतने में सफल रही. अंत तालिका में गुजरात टाइटंस की टीम 6 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है.

शतक के लिए खेल रहे थे Shubman Gill ?

Shubman Gill

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 59 गेंदों में 96 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी में 11 चौंके और 1 छक्का भी देखने को मिला. गिल मैथ्यू वेड के साथ ओपनिंग करने मैदान में उतरे थे. हालांकि वैड 6 बनाकर चलते बने. वहीं शुभमन गिल मैच के अंत तक डटे रहे.

मैच के लास्ट में देखा गया कि, शुभमन गिल (Shubman Gill) के बल्ले से बड़े शॉट नहीं निकल रहे थे. जब उन्हें आखिर में बड़े-बड़े शॉट्स लगाने चाहिए थे, तब एक-एक रन बना रहे थे. जिसके चलते रन रेट तेजी से बढ़ता चला गया. हालांकि शुभमन गिल 18.5 ओवर में रबाड़ा का शिकार हो गए. उस समय टीम का टोटल स्कोर 170 पर 4 विकेट था. अगले ही ओवर में हार्दिक पांड्या भी रन आउट हो गए और गुजरात टाइटंस की टीम पूरी तरह से दबाव में नजर आ रही थी.

अगर शुभमन गिल चाहते तो अंतिम ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते थे. क्योंकि वह काफी समय पिच पर बिता चुके थे. मगर शुभमन गिल ने 80 के स्कोर पर पहुंचने के बाद मानो शतक के लिए खेलना शुरु कर दिया और टुक-टुक करके बल्लेबाजी करने लगे. हालांकि गिल को उनकी 96 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।

IPL 2022: राहुल तेवतिया ने दिखाया दम

Rahul Tewatia
Rahul Tewatia

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसली किया. पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने 190 रनों का लक्ष्य रखा. गुजरात की टीम ने इस रोमांचक मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया.

पंजाब किंग्स के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने 27 गेंदों में 64 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इनके अलावा पंजाब कोई ओर बल्लेबाज अपनी चमक नहीं बिखेर पाया. वहीं सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन भी 35 रन बनाकर राशिद खान का शिकार हो गए.

राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, इस बात को उन्होंने आईपीएल के 16वें मुकाबले में सही साबित करके दिखा दिया. राहुल तेवतिया ने अंतिम 2 गेंदों पर लगातार छक्के जड़ते हुए जीत दिलाई और गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्यां का दिल जीत लिया. तेवतिया 3 गेंदों पर 13 और मिलर 4 गेंदों पर 6 रन बनाकर नाबाद लौटे.

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...