Shoaib Akhtar Want Final T20 WC 2021 Match PAK vs NZ
Shoaib Akhtar Want Final T20 WC 2021 Match PAK vs NZ

पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 world cup) के फाइनल मैच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बुद्धवार को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में कीवी टीम ने 5 विकेट से इंग्लिश टीम को हराकर उसके टूर्नामेंट में सफर को खत्म कर दिया है. आज इस मेगा इवेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला है. ये मैच पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस समय बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. ऐसे में फाइनल के लिए किस टीम का टिकट कटेगा अभी इस बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है. लेकिन, शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने क्या कुछ कहा है वो आपको बता देते हैं.

इन दोनों टीमों के बीच होना चाहिए फाइनल मैच- अख्तर (Shoaib Akhtar)

Shoaib Akhtar Want Final PAK vs NZ

दरअसल पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज फाइनल में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को देखना चाहते हैं. उन्होंने अपने बयान में ये भी स्पष्ट कर दिया है कि आज के मुकाबले में पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर सीधे फाइनल में अपनी जगह बनाएगा. पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 166 रन का लक्ष्य रखा था. जिसका पीछा करने उतरी कीवी टीम ने 19 ओवर में ही इस मैच को खत्म कर दिया था. डैरिल मिचेल ने 72 रनों की विनिंग पारी खेली थी. जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड को फाइनल में जाने का मौका मिला.

हाल ही में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल खेलने से पाकिस्तान को फायदा होगा. जी हां इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बयान में कहा,

“अब मैं चाहता हूं कि न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाए. क्योंकि कीवी टीम के ऊपर हमारे सामने साइकोलॉजिकल दबाव रहेगा. हालांकि पहली बार पाकिस्तान को अपना सबसे बेहतरीन क्रिकेट खेलना होगा. मुझे लगता है कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.”

इंग्लैंड की खेल रणनीति की पूर्व क्रिकेटर ने की आलोचना

Shoaib Akhtar on ENG vs NZ T20 WC 2021

बातचीत के दौरान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने इंग्लैंड टीम के खेल रणनीति की आलोचना भी की. उनका कहना था कि लिविंगस्टोन और कप्तान इयोन मोर्गन को बल्लेबाजी के लिए पहले खुद उतरना चाहिए था. इस मसले पर अपना पक्ष रखते हुए शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा,

“इंग्लैंड ने काफी खराब बैटिंग ऑर्डर को भेजा. लियाम लिविंगस्टोन और इयोन मोर्गन को और पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए थी. यदि ये बल्लेबाज 12वें या 13वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आता तो फिर स्कोर 170-175 भी पहुंच सकता था. इयोन मोर्गन की स्ट्रैटजी मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं आई.”

ICC T20 World Cup 2021 Schedule | T20 World Cup Live Streaming | T20 World Cup 2021 Live Score | T20 वर्ल्ड कप Points Table | Jimmy Neesham को देख लोगों को आई MS Dhoni की याद, | Daryl Mitchell ने अपने पिताजी के सामने खेली 72 रनों की आकर्षक पारी,