Shimron Hetmyer
IPL: Shimron Hetmyer Hair color

राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) का बल्ला इन दिनों आईपीएल में जमकर रन बना रहा है. हेटमायर राजस्थान के लिए फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं. जिसका फायदा टीम को मिला है. उन्होंने पिछले मुकाबले में केकेआर के खिलाफ 12 गेंदों में 26 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. इनकी इस पारी में 2 चौके और 2 छक्के देखने को मिले थे. वहीं आईपीएल में इनके रंग- बिरंगे बाल भी खूब सुर्खिया बटोरते हैं. आइये जानते हैं शिमरॉन हेटमायर के रंग-बिरंगे बालों का राज क्या है?

फ्रैंचाइजी की जर्सी मुताबित करते हैं बाल कलर

hetmyer
Shimron Hetmyer

शिमरन हेटमायर (Shimron Hetmyer) को आईपीएल के हर सीजन में नए कलर के बालों के साथ देखा जाता है. उनकी बल्लेबाजी से ज्यादा, उनके बाल फैंस के बीच चर्चा का विष्य बने रहते हैं. इस साल शिमरॉन हेटमायर राजस्थान की टीम के लिए खेल रहे हैं. जिसमें उनके बाल गुलाबी रंग के नजर आ रहे हैं.

माना जाता है कि यह खिलाड़ी जिस टीम के साथ खेलता है. तो, उसी फ्रैंचाइंजी की जर्सी के मुताबिक अपने बालों को कलर करा लेते हैं. जैसा कि इस सीजन में राजस्थान के लिए खेलते हुए उनके बालों का रंग गुलाबी है, क्योंकि राजस्थान की जर्सी का रंग भी गुलाबी ही है.

दिल्ली के रंग में रंगे Shimron Hetmyer के बाल

hetmyer

पिछला सीजन शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था. तब उन्होंने अपने बालों का कलर नीला करवा लिया था. जो दिल्ली कैपिटल्स की टीम की जर्सी से मेल खा रहा था. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स में रहते हुए भी शानदार प्रदर्शन किया था. शिमरॉन हेटमायर ने साल 2021 में 14 मैचों में लगभग 34 की औसत और 168 की स्ट्राइकरेट के साथ 242 रन बनाए थे. जिसके बावजूद फ्रेंचाइजी ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

आरसीबी टीम में ये था शिमरॉन हेटमायर के बालों का कलर

hetmyer

इस खिलाड़ी की खास बात यह कि शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) आईपीएल सीजन से पहले अपने बालों को उसी रंग में रंग लेते हैं जो ,उनकी फ्रेंचाइजी का थीम कलर होता है. साल 2019 के मेगा ऑक्शन में आरसीबी की टीम ने इस खिलाड़ी को 4.20 करोड़ में खरीदा था.

जिसके बाद उन्होंने अपने बालों को आरसीबी की थीम को देखते हुए अपने बालों का कलर वैसा ही कर लिया था. उनके इस रवैये से लगता है कि वो फ्रैंचाइजी से जुड़ने के बाद इस अंदाज में उनका अभार व्यक्त करते हैं. वैसे टीम को खुश करने का यह एक अच्छा तरीका है.

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...