Shikhar Dhawan

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी 3 मैचो की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबलें में अनुभवी ओपनर बल्ल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की टीम में वापसी हुई. धवन कोरोना के कारण पहले 2 मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे. मैच में टीम इंडिया (Team India) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. धवन (Shikhar Dhawan) के अलावा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), दीपक चाहर (Deepak Chahar) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) भी प्लेइंग-11 में जगह बनाने में सफल रहे. धवन ने वापसी के बाद कहा कि वह अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं.

मैं हमेशा रनों के लिए भूखा रहता हूं: शिखर धवन

साउथ अफ्रीका दौरे पर शानदार बल्लेबाजी करने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भी गब्बर से फैंस को आकर्षक पारियों की उम्मीद थी. लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही वो कोरोना के संक्रमण का शिकार हो गए. जिसके कारण वो सीरीज के पहले 2 मैच का हिस्सा नहीं हो पाए थे. तीसरे मैच में वापसी से पहले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा,

मैं अच्छी लय में हूं. मुझे खुशी है कि मैंने पांच अर्द्धशतक (पिछली नौ पारियों में) लगाए हैं. कई बार शतक बनाने से भी चूका हूं और मैं उन सब चीजों पर विचार करता हूं. मैं जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा हूं उससे मैं बहुत खुश हूं. मैं हमेशा रनों के लिए भूखा रहता हूं लेकिन साथ ही मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि मैं सिर्फ शतकों पर नहीं बल्कि समय की मांग के हिसाब से अपने खेल पर ध्यान दूं.

नहीं खेल पाए बड़ी पारी

 Shikhar Dhawan

पिछले मैच की ही तरह इस बार भी टीम इंडिया को एक अच्छी शुरुआत नहीं मिल पायी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले 2 ओवर में 3 चौके लगाकर आक्रामक शुरुआत करने की कोशिश की. लेकिन अल्जारी जोसेफ (Alzari Joseph) ने उन्हें 13 रनों के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर टीम इंडिया को पहला झटका दिया. रोहित के बाद बल्लेबाजी करने आये पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)बिना खाता खोले ही जोसेफ की एक लेग साइड जाती गेंद पर बल्ला लगा गए और विकेट के पीछे खड़े शाई होप ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की.

टीम इंडिया ने अपने 2 विकेट 16 रनों के स्कोर पर ही गवां दिए. जिसके बाद फैन्स को शिखर धवन (Shikhar Dhawan) से काफी उम्मीद थी. गब्बर ने पिच पर थोडा समय बिताने के बाद छक्के के साथ अपना खाता खोला. लेकिन, वो अपनी इस पारी को ज्यादा बड़ी नहीं बना पाए और केवल 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.