Sanju Samson - Team India

 भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीन एकदिवसीय और 2 टेस्ट मैचो की श्रृंखला खेली जा रही हैं। पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम को पड़ोसी मुल्क के हाथो 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। 3 मैचो की सीरीज में बांग्लादेशी टीम 1-0 की अजेय बढ़त के साथ आगे चल रही है। मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजो का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा। इस हार ने सेमीफाइनल में इग्लैंड के हथो मिली 10 विकेटो  की करारी शिकस्त की याद दिला दी। खराब बल्लेबाजी के बाद भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कौशलता पर सवाल उठ रहे है।

लेकिन, भारतीय क्रिकेट टीम में कई खिलाड़ी ऐसे भी है जिनके भीतर प्रतीभा की कोई कमी नहीं है। जिन्होंने अपने आप को हर बार साबित किया है। इसके बावजूद भी उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जा रहा है। भारतीय टीम में एक ओपनर बल्लेबाज ऐसा भी है जिसकी फॉर्म मौजूदा समय में बेहद शानदार है। जिसे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की जगह कप्तान रोहित शर्मा टीम में खेलने का मौका दे सकते हैं। हालांकि, इस खिलाड़ी के साथ कप्तान रोहित शर्मा संजू सैमसन से भी बड़ी नाइंसाफी कर रहे हैं।

Ishan Kishan के साथ हुई नाइंसाफी

ENG vs IND: Why is Ishan Kishan Not Playing Today?

टीम इंडिया के सलामी विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाने जाते हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक 93 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, इस दौरान वो अपने पहले अन्तर्राष्ट्रीय शतक से चूक गए थे। उनके शानदार प्रदर्शन को देखकर हर किसी को उम्मीद थी कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का मौका दिया जाएगा।

लेकिन, उन्हें कप्तान रोहित शर्मा के द्वारा प्लेइंग इलेवन से नजरअंदाज कर दिया गया। वहीं उनके स्थान पर शिखर धवन को तवज्जो दी गई। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में शर्मनाक रहा था। वहीं उनका खराब फॉर्म बांग्लादेश में भी जारी रहा। धवन ने बीते 4 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में 17 गेंदो का सामना करते हुए महज 7 रन बनाए थे। जिसके बाद उनकी खराब फॉर्म की चर्चा होने लगी है। वहीं उनकी जगह ईशान किशन को टीम में खिलाए जाने की मांग तेज हो गई है।

Ishan Kishan का क्रिकेट करियर

You'll Slowly Start Going Out': Ex-IND Bowler Warns Out-of-form Ishan Kishan After Another Failure

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए माने जाने वाले बांय हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) अपने करियर की शानदार फॉर्म में चल रहे है। उन्होंने 2021 में श्रीलंका के खिलाफ अपना डेब्यू मुकाबला खेला था। किशन ने 9 मुकाबलो की 8 पारियो में 267 रन बनाए है। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 93 रन का रहा। वहीं उनके बल्ले से 3 अर्धशतकीय पारी भी आई है। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला अक्टूबर 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

यह भी पढ़े: W,W,W… ऑटो ड्राइवर के बेटे ने टीम इंडिया में मौका मिलते ही मचाई तबाही, घातक रफ्तार से बांग्लादेश के उड़ाये परखच्चे