shardul thakur

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत के स्कोर को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया था। 57 रनों की पारी के बाद शार्दुल सोशल मीडिया पर छा गए और फैंस उन्हें लॉर्ड शार्दुल कहते नजर आए। हालांकि मैच के पहले दिन के खत्म होने के बाद शार्दुल ने ‘लॉर्ड’ निकनेम के पीछे का राज खोला और बताया कि आखिर उन्हें ये नाम कब मिला और किसने दिया।

Shardul Thakur को फैंस ने दिया है निकनेम

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को ओवल टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। जहां, उन्होंने मैच के पहले ही दिन बल्ले से टीम के लिए तूफानी पारी खेली। 57 रनों की Shardul Thakur की पारी की मदद से भारत ने 191 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। इतना ही नहीं इसके बाद सोशल मीडिया पर भी शार्दुल की तारीफ होने लगी और फैंन उन्हें लॉर्ड शार्दुल कहते दिखे।

दिन का खेल खत्म होने के बाद बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई वीडियो में शार्दुल ने इस निकनेम के पीछे का राज खोला। उन्होंने बताया, ‘लॉर्ड तो मुझे लगता है कि बस मीम है, जो सोशल मीडिया पर शुरू हुई थी। लेकिन अच्छा लगता है कि टीम से और लोगों से मुझे इतना प्यार मिल रहा है।’  

Shardul Thakur के नाम हुई इंग्लैंड में फास्टेस्ट फिफ्टी

shardul thakur

भारतीय क्रिकेट टीम पहली पारी में संघर्ष करते हुए आगे बढ़ रही थी। तभी तेज गेंदबाज Shardul Thakur मैदान पर आए और मानो उन्होंने शमा बांध दिया। शार्दुल ने 31 गेंदों पर फिफ्टी लगाई और इस दौरान कमाल के शॉट्स खेले। शार्दुल ने 36 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 7 चौके व 3 छक्के भी लगाए।

इसी के साथ शार्दुल इंग्लैंड में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम पर दर्ज था, जब उन्होंने 32 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। मगर अब शार्दुल 31 गेंदों पर टेस्ट में अर्धशतक लगाकर नंबर-1 बन गए हैं। इतना ही नहीं बल्कि अब शार्दुल भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। पहले व दूसरे स्थान पर कपिल देव का नाम मौजूद है।