shardul thakur

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच में जहां ऊपर के बल्लेबाज बड़ी पारियां खेलने में असफल रहे। तो वहीं तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए ना केवल भारत के स्कोर को आगे बढ़ाया बल्कि टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। शार्दुल 57 रन बनाकर आउट हुए।

Shardul Thakur ने लगाई फास्टेस्ट फिफ्टी

भारतीय क्रिकेट टीम पहली पारी में संघर्ष करते हुए आगे बढ़ रही थी। तभी तेज गेंदबाज Shardul Thakur मैदान पर आए और मानो उन्होंने शमा बांध दिया। शार्दुल ने 31 गेंदों पर फिफ्टी लगाई और इस दौरान ऐसे-ऐसे कमाल के शॉट्स खेले कि देखने वाले मंत्र मुग्ध हो गए। शार्दुल ने 36 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 7 चौके व 3 छक्के भी लगाए।

इसी के साथ शार्दुल इंग्लैंड में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम पर दर्ज था, जब उन्होंने 32 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। मगर अब शार्दुल 31 गेंदों पर टेस्ट में अर्धशतक लगाकर नंबर-1 बन गए हैं। इतना ही नहीं बल्कि अब शार्दुल भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। पहले व दूसरे स्थान पर कपिल देव का नाम मौजूद है।

191 रन पर सिमटी टीम इंडिया

shardul thakur

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहली पारी में 191 रन बनाए। ये स्कोर अभी आपको भले ही बहुत बड़ा ना लग रहा हो, लेकिन शार्दुल ठाकुर की पारी से पहले भारत का 150 रनों तक पहुंचना भी मुश्किल दिख रहा था।

पारी के दौरान विराट कोहली 50 व Shardul Thakur 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलने में सफल रहे। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने 4, क्रेग ओवर्टन 1, ओली रोबिन्सन 3 और जेम्स एंडरसन ने 1 विकेट चटकाए हैं।