shane warne died of natural causes confirms thai police citing autopsy
shane warne died of natural causes confirms thai police citing autopsy

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिवंगत क्रिकेटर स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) की मौत को लेकर लगातार एक के बाद एक कई बड़े खुलासे हुए हो रहे हैं. अब उनकी मौत से जुड़ा सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. शुक्रवार की शाम ही उनकी मौत हो गई थी. इस खबर के आने के बाद किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था कि अब वो इस दुनिया में नहीं रहे. लेकिन, शेन वॉर्न (Shane Warne) की मौत को लेकर थाईलैंड पुलिस जांच कर रही थी. ऐसे में इससे जुड़ा क्या कुछ खुलासा है, जानिए इस आर्टिकल के जरिए….

Autopsy रिपोर्ट के जरिए हुआ दिवंगत क्रिकेटर के मौत का खुलासा

 Shane Warne Autopsy Report

दरअसल थाइलैंड पुलिस ने Autopsy के माध्यम से बताया है कि उनकी मौत नेचुरल तरीके से हुई है. बीते हफ्ते शुक्रवार को उन्हें उनके साथियों ने थाईलैंड के एक निजी विला में बेसुध पाया था. इस हालत में पूर्व क्रिकेटर को देखने के बाद उनके दोस्तों ने उनकी जान बचाने का पूरा प्रयास भी किया था. लेकिन, काफी कोशिशों के बावजूद उन्हें इसमें सफलता हासिल नहीं हुई.

शेन वॉर्न (Shane Warne) का निधन संदिग्ध हार्ट अटैक की वजह से हुआ था. अब Autopsy रिपोर्ट (पोस्टमार्टम के बाद की रिपोर्ट) में भी इस वजह का खुालासा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो थाईलैंड के को समुई के समुजाना विला में पूर्व क्रिकेटर दोस्तों के साथ छुट्टी मनाने पहुंचे थे. उन्होंने मौत से 24 घंटे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए इससे जुड़ी तस्वीर भी साझा की थी.

दोस्तों ने की थी जान बचाने की पूरी कोशिश

 Shane Warne Death Reason

बताया जा रहा है कि जब उन्हें उनके दोस्तों ने डिनर के लिए बुलाया तो उन्हें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. ऐसे में दोस्तों ने उनको सीपीआर देने की कोशिश की. 20 मिनट तक दोस्तों ने उनकी जान बचाने की हर संभव कोशिश की इसके बाद एंबुलेंस को भी बुलाया. हालांकि उन्होंने दोस्तों को कोई रेस्पॉन्ड नहीं दिया था.

इसके बाद जब दोस्तों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टरों ने भी शेन वॉर्न (Shane Warne) की जान बचाने की कोशिश की थी. लेकिन, डॉक्टरों को भी इसमें किसी भी तरह की कामयाबी हाथ नहीं लगी. जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर को मृत घोषित कर दिया गया. 52 साल का ये क्रिकेटर अपनी फैमिली से काफी पहले अलग हो चुका था. वहीं अपनी टीम के लिए टेस्ट फॉर्मेट में 708 विकेट चटकाए थे. जबकि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 293 विकेट अपने नाम दर्ज कराए थे.