Shaan Masood
Shaan Masood

Shan Masood: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का महासंग्राम शुरू हो चुका है और 23 अक्टूबर को इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी राइवलरी देखने मिलेगी. जो भारत और पाकिस्तान के बीच खेली जाएगी. लेकिन, उससे पहले पड़ोसी मुल्क की टीम पर एक बड़ी गाज गिर चुकी है और इसकी सबसे बड़ी वजह शान मसूद हैं. महामुकाबले से पहले इस खिलाड़ी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है और खबर है कि भारत के खिलाफ उनका खेलना मुश्किल है. ऐसे में पाकिस्तान टीम के लिए जहां ये किसी बड़े झटके से कम नहीं है वहीं कप्तान रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए यह किसी खुश खबरी से कम नहीं है. क्या है मसूद (Shan Masood) को लेकर पूरी जानकारी आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में…

महामुकाबले से पहले अस्पताल में भर्ती हुए मसूद

Shan Masood hospitalized

दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को सबसे बड़ी भिड़ंत होगी. जिसके लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस मुकाबे को लेकर फैंस जहां एक तरफ काफी ज्यादा एक्साइटेज हैं तो वहीं बाबर आजम एंड कंपनी को इस महामुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है. पाक टीम के बाएं हाथ के खतरनाक बल्लेबाज शान मसूद चोटिल हो गए हैं.

हाल ही में मीडिया जाने माने पत्रकार की ओर से दी गई खबर की माने तो कशान मसूद को अस्पतला में भर्ती कराया गया है और इस समय डॉक्टर्स की टीम उनकी जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि प्रैक्टिस के दौरान नवाज की ओर से मारा गया का शॉट शान मसूद (Shan Masood) के सिर पर जा लगा. जिसके बाद वह 5 से 7 मिनट तक जमीन पर ही गिरे रहे. उनके चोट की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

ऐसा रहा है बल्लेबाज का क्रिकेट करियर

Shan Masood

शान मसूद जिस तरह से इंजर्ड हुए हैं उसे देखते हुए अभी यह कह पाना मुश्किल है कि उनकी यह चोट कितनी गहरी है. फिलहाल अभी तक पीसीबी ने उन्हें लेकर किसी भी तरह का ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है. लेकिन, ऐसा माना जा रहा है कि अब उनका इस टी20 वर्ल्ड कप में बने रहना मुश्किल है. हालांकि अभी इस बारे में अभी कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगी.

बात करें मसूद (Shan Masood) के क्रिकेट करियर की तो 33 साल के हो सके इस बाएं हाथ के बल्लेबाज का टी20 करियर कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने पाकिस्तान टीम की ओर से अब तक सिर्फ 12 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें महज 24.56 की औसत से सिर्फ 221 रन बनाए हैं. इस पारी में उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी आए हैं. लेकिन, उन्हें इस फॉर्मेट में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं.