मोहम्मद शमी का यो-यो टेस्ट रिजल्ट आया सामने, जाने पास हुए या फेल

काफी समय से अपनी पत्नी को ले विवाद में रहे मोहम्मद शमी ने अपने फैंस के लिए इंस्टा पर एक फ़ोटो पोस्ट की है। मोहम्मद शमी अपने कैरियर में हाल ही काफी मुश्किल दौर से गुजरे है।

मोहम्मद शमी का यो-यो टेस्ट रिजल्ट आया सामने, जाने पास हुए या फेल
Pic credit: Getty images

उनका क्रिकेट कैरियर काफी हद तक प्रभावित हो चुका है, क्योंकि उनकी वाइफ हसीन जहां ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाये थे। इसके बाद इन्हें कुछ समय के लिए बीसीसीआई की सैलरी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर कर दिया था और फिर अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में यो-यो टेस्ट की वजह से भी बाहर होना पड़ा था। लेकिन अब इनके फैंस के लिए एक खुश खबरी जरूर आयी है। फ़ोटो पोस्ट कर उन्होंने कैप्शन में बताया लिखा है “यो यो डन”।

यो यो टेस्ट में फैल होने के कारण इंग्लैंड दौरे से भी बाहर थे शमी

मोहम्मद शमी का यो-यो टेस्ट रिजल्ट आया सामने, जाने पास हुए या फेल
Pic credit: Getty images

युवराज सिंह, सुरेश रैना और वाशिंगटन सुंदर भी यो यो टेस्ट फैल कर चुके है। लेकिन वो अलग बात है कि रैना इस टेस्ट को पास कर चुके है और इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के हिस्सा भी है। इसके अलावा युवराज भी इस टेस्ट को पार कर चुके है। इन तीनों के बाद जिन तीन बड़े नामों ने यो यो टेस्ट फैल किया था वो थे रायडू, शमी और संजू सैमसन।

लेकिन इंस्टा पर फ़ोटो पोस्ट कर भारतीय तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने फैंस को इस टेस्ट को पास कर लेने की जानकारी दे दी है। काफी दिनों बाद सोशल साइट पर शमी की एक हँसती हुई तस्वीर आई है।

क्रिकेट के अलावा फुटबॉल और रग्बी में भी किया जाता है यो यो टेस्ट

मोहम्मद शमी का यो-यो टेस्ट रिजल्ट आया सामने, जाने पास हुए या फेल
Pic credit : Getty images

यो यो टेस्ट में तीन कोन रखे जाते है। पहले से दूसरे कोन की दूरी 5 मीटर की होती है और दूसरे से तीसरे कोन की 20 मीटर। अलग अलग रफ्तार पर इन कोन के बीच खिलाड़ियों को स्प्रिंट लगानी होती है। इस स्प्रिंट के लिए एक समय निर्धारित किया जाता है। खिलाड़ी को उसी समय मे एक कोन से दूसरे कोन तक पहुंचना होता है। भारतीय टीम में जगह के लिए खिलाड़ी को यो यो टेस्ट पार करना अनिवार्य है। आकाश चोपड़ा ने अपने यु ट्यूब चैनल पर इस टेस्ट को समझाया भी है।