शाकिब अल हसन का बैन हुआ खत्म, क्रिकेट के मैदान पर वापस लौटने को तैयार हैं अब ये खिलाड़ी

बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी हरफनमौला शाकिब अल हसन ने अपनी टीम के लिए अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं उन्हें आईपीएल में भी कई टीम के साथ खेलते हुए देखा गया है, लेकिन उन्होंने इस सीजन में आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया था. दरअसल, उनके ऊपर आईसीसी ने एक साल का बैन लगाया हुआ था जो अब खत्म हो गया है और वो अब मैदान वापस लौटने को तैयार है.

शाकिब पर लगा था बैन

शाकिब अल हसन का बैन हुआ खत्म, क्रिकेट के मैदान पर वापस लौटने को तैयार हैं अब ये खिलाड़ी

अपने प्रदर्शन से लाखों फैंस का दिल जीत चुक बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन को भ्रष्टाचार रोधी नियम के उल्लंघन के दोषी पाए जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने उनपर एक साल का बैन लगाया था.

लेकिन अब वो बैन खत्म हो चुका है और वो एक बार फिर मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं. दरअसल, आईसीसी ने उनपर ये बैन भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने एक भारतीय सट्टेबाज से संपर्क किए जाने की सूचना नहीं देने पर शाकिब के विरोध में ये कदम उठाया गया था.

शाकिब अब इस बात से बहुत खुश होगे की उनका ये बैन बस खत्म ही होने वाला है. जिसके बाद वो अपने पूरी फिटनेस और कला के साथ मैदान पर उतरकर एक फिर अप जादू बिखेरने की कोशिश करेंगे. जो पिछले दो सालों से उनके फैंस को देखने का मौका नहीं मिला.

मैदान पर एक बार दिखेंगे शाकिब अल हसन

शाकिब अल हसन का बैन हुआ खत्म, क्रिकेट के मैदान पर वापस लौटने को तैयार हैं अब ये खिलाड़ी

दो साल के लिए लगे बैन को खुद शाकिब अल हसन ने स्वीकार किया था और कहा था कि अधिकारियों को सूचना नहीं देने में उनसे गलती हुई. उन्होंने उसके बाद दो साल तक क्रिकेट के मैदान का रुख नहीं किया था. जो उनकर लिए बहुत कठिन कड़ी रही होगी.

शाकिब ने अभी तक अपने देश के लिए कुल 56 टेस्ट, 206 वनडे और 76 टी20 मार्च खेले हैं. जिसमें उन्होंने 62.05 की स्ट्राइक रेट से ( 3862 ), 82.75 की स्ट्राइक रेट ( 6323 ) और ( 1567 ) रन बनाए है. जो अपने आप में अभी तक का अच्छा प्रदर्शन है.

गेंदबाजी में भी उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी करते हुए अभी तक टेस्ट में कुल 210, वनडे 260 और टी20 में 92 विकेट अपने बनाम किए हैं. इस खिलाड़ी के पास मैच को पटलने और मैच को खुद के दम पर जिताने का पूरा दम हम.

आईपीएल-2020 का हिस्सा नहीं थे शाकिब

IPL 2018 Best Asian 11 of the tournament, see who's on top

इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे शाकिब अल हसन को आईपीएल-2020 के इस सीजन में खेलते हुए नहीं देखा गया था. जिसके बाद उन्हें आईपीएल के अगले सीजन में खेलते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने अभी तक आईपीएल के कुल 63 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 126.66 के स्ट्राइक रेट से 746 रन बनाए, तो वहीं 28.0 की औसत से उन्होंने 59 विकेट अपने नाम किए.