Shakib al hasan was given a wrong out, then the fans got angry.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेले जाने के लिए अब एक हफ्ता बचा है। वहीं सुपर-12 चरण का 41वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच रविवार यानी 6 नवंबर को खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 128 रन का टारगेट निर्धारित किया। वहीं फैंस बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib al Hasan) के विकेट से बिल्कुल भी खुश नहीं नजर आए। लिहाजा इस वजह से फैंस पाकिस्तान टीम को ट्रोल करते दिखाई दिए।

Shakib al hasan के विकेट पर मचा बवाल

PAK vs BAN

दरअसल, मैच में अंपायर ने बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन को पाकिस्तान के गेंदबाज शादाब खान की ऑनफील्ड गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दे दिया। हालांकि कप्तान अंपायर के इस निर्णय से राज़ी नहीं हुए और उन्होंने तुरंत ही रिव्यू लिया। लेकिन रीप्ले देखने के बाद यह साफ नहीं हो पाया कि गेंद पहले बल्ले से लगी या नहीं। जब शाकिब का बल्ला जमीन पर लगा तो गेंद भी बल्ले के पास ही थी।

अल्ट्रा एज में हरकत को थर्ड अंपायर ने माना कि गेंद बल्ले से नहीं लगी, बल्कि बल्ला जमीन पर लगा। इस पर सोशल मीडिया पर तगड़ा विवाद छिड़ गया। वहीं फैंस का एक गुट सोशल मीडिया पर पाकिस्तान पर बेईमानी का आरोप लगता नजर आया। जिसके चलते टीम इस समय सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही है।

Shakib al hasan के आउट होने पर पाकिस्तान टीम हुई ट्रोल