Shahid Afridi

भारतीय टीम और पाकिस्तानी टीम के बीच क्रिकेट के मैदान पर भले ही 36 का आंकड़ा हो, लेकिन मैदान के बाहर दोनों देशों के खिलाड़ी एक-दूसरे का सम्मान और प्यार करते हैं। कई मौकों पर दोनों ही देशों के खिलाड़ियों को एक-दूसरे की तारीफ या तरफदारी करते हुए देखा गया है। लेकिन इस बात से शायद ही कोई अनजान हो कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने अपने घर पर विराट कोहली की जर्सी और इस खिलाड़ी का बल्ला सजा रखा है।

Shahid Afridi के घर सजी है किंग कोहली की जर्सी

Shahid Afridi

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को क्रिकेट से कितना प्यार है, इसका अंदाजा आप उनके घर को देखकर लगा सकते हैं। पूर्व खिलाड़ी ने अपने घर को महान खिलाड़ियों की जर्सियों से सजाया हुआ है। क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद वह यूट्यूब चैनल चलाते हैं, जहां वे क्रिकेट से संबंधित जानकारियां फैंस के साथ साझा करते हैं।

वहीं, उन्होंने अपने यूट्यूब वीडियो में कई बार अपने घर से भी रूबरू करवाया है। इन वीडियो में ये भी देखने को मिला है कि अफरीदी के घर पर भारतीय टीम के विराट कोहली की जर्सी सजी हुई है। विराट ने यह टी-शर्ट अफरीदी को गिफ्ट की थी। उन्होंने इस टी-शर्ट को अपने घर के खास हॉल में सजाया है।

इस वजह से सजाई हुई है Shahid Afridi ने विराट की जर्सी

Shahid Afridi

अफरीदी ने 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान विराट से जर्सी लेने की गुजारिश की थी। कोहली की जर्सी अफरीदी के लिए खास इसलिए है क्योंकि उसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने अपने सिग्नेचर किए हुए हैं। खबरे हैं कि यह टीशर्ट वह किसी नेक काम के लिए अपने फाउंडेशन की ओर से नीलाम करेंगे।

बता दें कि कोहली ही इकलौते ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जिनके नाम की जर्सी अफरीदी (Shahid Afridi) के घर की शान बढ़ाती है। विराट के अलावा कुमार संगकारा, यूनिस खान और शेन वार्न की टी-शर्ट भी अफरीदी के घर की शोभा में चार चांद लगा देती है।

Shahid Afridi के घर में है इस खिलाड़ी का बल्ला

Shahid Afridi

खिलाड़ियों के जर्सी के अलावा अफरीदी के घर एक महान क्रिकेटर का बल्ला भी मौजूद है। उनके घर में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के हस्ताक्षर वाला बल्ला देखा जा सकता है। सचिन तेंदुलकर ने अफरीदी को अपना बल्ला गिफ्ट दिया था। उनके लिए ये बल्ला बेहद ही खास है और वह इस बल्ले को अपने करियर के सबसे यादगार उपहारों में से एक मानते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि अफरीदी को अपने घर का बेसमेंट बहुत पसंद है क्योंकि ये सभी जर्सी यहां सजाई गई हैं।