Shaheen Afridi Might Replaced by Hasan Ali 1

तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के चोटिल होने के चलते एशिया कप 2022 से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में उथल-पुथल मच गई है। अपने स्टार गेंदबाज के बिना एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में पाकिस्तान की ताकत आधी हो चुकी है। क्योंकि शाहीन को रिप्लेस करने के लिए पड़ोसी मुल्क के पास कोई माकूल विकल्प मौजूद नहीं है। इसी बीच खबर है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को शाहीन की जगह भरने के लिए एक ऐसे खिलाड़ी का रुख करना पड़ सकता है जिसको उन्होंने सिरे से नकार दिया था।

Shaheen Afridi की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

Pakistan lost to Australia: Pakistanis abuse Hasan Ali for being Shia, marrying an Indian woman

दरअसल, पाकिस्तान की टीम के सबसे घातक गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को श्रीलंका के दौरे पर घुटने में चोट लगी थी। इसके बाद से उम्मीद की जा रही थी की वे एशिया कप में भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पूरी तरफ फिट हो जाएंगे, लेकिन ऐसा मुमकिन होना संभव नजर नहीं आ रहा है। शाहीन को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ ही एशिया कप 2022 से भी बाहर कर दिया गया है

उनकी जगह अनुभवी गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali)को टीम में मौका दिया जा सकता है। एशिया कप के लिए टीम के ऐलान के दौरान भी हसन के नाम को लेकर पाकिस्तान में चर्चा गरम थी। लेकिन बोर्ड ने उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौका देना मुनासिब समझा। लेकिन अब जब शाहीन टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं तो PCB के सामने अली के अलावा कोई पुख्ता विकल्प मौजूद नहीं है।

घुटने में चोट के चलते एशिया कप 2022 से बाहर हुए Shaheen Afridi

Who should replace Shaheen Afridi in Asia Cup?

शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) के दायें घुटने में पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ फ़ील्डिंग के दौरान यह चोट लगी थी। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य  मेडिकल ऑफिसर डॉ. नजीबुल्लाह सूमरो में कहा है कि शाहीन इस खबर से काफी निराश है। वे देश के लिए जल्द वापसी करना चाहते थे, लेकिन अक्टूबर से पहले उनकी वापसी अब मुश्किल है। उन्होंने कहा,

“मैंने शाहीन शाह अफरीदी से बात की है. उनको बताया गया की वो एशिया कप में वापसी नहीं कर पाएंगे तो वो काफी उदास नज़र आये. लेकिन वो एक बहादुर युवा खिलाड़ी है। रॉटरडैम में वो अपनी फिटनेस पर काम कर रहे है लेकिन उन्हें अभी थोडा और आराम की जरूरत है. ऐसे में अक्टूबर से पहले उनकी मैदान पर वापसी मुश्किल है।”

28 अगस्त को होगी भारत-पाक की भिड़ंत

Rohit Sharma Babar Azam Argument For Knee Down Social Message | India vs Pakistan ICC T20 World Cup - YouTube

इसके साथ ही आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को भिड़ने वाली हैं। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाली इस भिड़ंत में शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के लिए मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते थे।

क्योंकि जब पिछली बार दोनों टीमें आमने-सामने थीं तो शाहीन (Shaheen Afridi) ने टीम इंडिया के टॉप-3 बल्लेबाजों को चलता कर अपनी धाक जमा दी थी। पाकिस्तानी गेंदबाजी क्रम की आधी ताकत शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ही हैं। ऐसे में एशिया कप 2022 से उनका बाहर होना बाबर आजम के लिए परेशानी का सबब हो सकता है।