Shafali Verma

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के साथ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) की बल्लेबाजी इंग्लैंड के गेंदबाजों की सिरदर्दी बन गई है। पहली पारी में 96 रनों की धुंआधार पारी खेलने के बाद शेफाली एक बार फिर दूसरी पारी में भी आक्रामक रवैये के साथ बल्लेबाजी करती नजर आ रही हैं। उनके खेल को देखकर पुरुष टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर को वीरेंद्र सहवाग की याद आ गई।

Shafali Verma का खेल देखकर आ गई सहवाग की याद

Shafali Verma

डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर Shafali Verma इस वक्त आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। जिस प्रकार शेफाली धमाकेदार बल्लेबाजी कर रही हैं, उसे देखकर सभी उनकी बल्लेबाजी को खूब इंज्वॉय कर रहे हैं। इस बीच भारतीय पुरुष टीम के फील्डिंग कोच भी शेफाली की बल्लेबाजी के कायल हो गए हैं। टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले दिन के कॉल ऑफ होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

‘‘शेफाली हमें वीरू (वीरेंद्र सहवाग) की याद दिलाती है, है ना। वह जिस तरह से खेलती है और उसका रवैया स्पष्ट है। इसलिए हम शेफाली की पारियों का आनंद ले रहे हैं। काश उसने पहली पारी में शतक बनाया होता। ’’

महिला टीम के मैच को इंज्वॉय कर रहे श्रीधर

भारत की पुरुष टीम को 18 जून यानि आज टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले के लिए एक्शन में आना था। लेकिन साउथेम्पटन में हो रही बारिश के चलते मैच का पहला दिन धुल गया। लेकिन महिला टीम के मैच में खासकर Shafali Verma की बल्लेबाजी को सभी ने खूब इंज्वॉय किया। शेफाली ने पहली पारी में 96 रन बनाए थए और अब दूसरी पारी में उन्होंने 68 गेंद पर 55* की पारी खेली है। पहली पारी के दौरान स्मृति मंधाना और शेफाली के बीच पहले विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी हुई थी। श्रीधर ने आगे कहा,

 ‘‘स्मृति (मंधाना) और शेफाली दोनों ने शानदार पारियां खेली और पहली पारी में शानदार शुरुआत दिलायी। दुर्भाग्य से हम इसका लाभ नहीं उठा पाये लेकिन वहां शानदार मैच चल रहा है।’’

भारत को साझेदारी की दरकार

Shafali Verma

भारतीय महिला क्रिकेट टीम सात सालों के लंबे अंतराल के बाद मैदान पर टेस्ट मैच खेलने उतरी है। इस दौरान टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 396/9 पर पारी घोषित कर दी थी। जवाब में भारतीय टीम ने Shafali Verma की 96 रनों की पारी की बदौलत 231 रन बनाए थे। भारत को शुरुआत अच्छी मिली थी, लेकिन वह उस शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके क्योंकि मध्य क्रम बुरी तरह फ्लॉप हो गया।

इसके बाद इंग्लैंड ने भारत को फॉलो-ऑन खिलाया और शेफाली वर्मा ने ऐतिहासिक बल्लेबाजी करते हुए तीसरे दिन के खत्म होने से पहले 55* रन बनाए। इसी के साथ भारत का स्कोर 83/1 है और अब सभी की नजरें शेफाली पर टिकी होंगी की क्या वह दूसरी पारी में एक बड़ी पारी खेलकर अपनी टीम के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाएंगी। फिलहाल महिला भारतीय टीम को इस मुकाबले में साझेदारी की काफी जरुरत है।