"लेडी सहवाग है यह", शेफाली वर्मा की तूफ़ानी फिफ्टी के दीवाने हुए फैंस, सोशल मीडिया पर दिए गजब रिएक्शन

IND W vs BAN W: महिला एशिया कप 2022 में भारतीय टीम अपना चौथा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेल रही है, आखिरी मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद मैदान पर उतरी टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में 159 रन बना डाले, जिसमें सबसे अहम भूमिका सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) की रही। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतक जमाया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर शेफाली की तारीफ की जा रही है।

Shafali Verma ने 44 गेंदों में बनाए 55 रन

Shafali Verma - Asia Cup 2022

पिछले मैच में पाकिस्तान से मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कंधे झुके हुए थे, क्योंकि इससे पहले खुद पाकिस्तान को 13वें रैंक वाली टीम थाईलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब एशिया कप 2022 में महिला टीम इंडिया के लिए वापसी का यही एक मैच जरिया था। भारत की कप्तान स्मृति मंधाना ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके तहत सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने अपने जाने माने अंदाज में बांगलादेश के गेंदबाजों को रिमांड पर लेना शुरू कर दिया था।

दोनों ने पहले विकेट के लिए मात्र 12 ओवर में 96 रनों की तूफ़ानी साझेदारी कर दी थी। इस मौके पर भारत को पहला झटका स्मृति के रूप में लगा, वहीं फिर 114 के संयुक्त स्कोर पर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने अपना विकेट गंवाया। हालांकि वे तब तक 44 गेंदों में 55 रनों की धुआंधार पारी खेल चुकी थी। जिसके बाद सभी भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करना शुरू कर दिया है।

सोशल मीडिया पर जमकर हुई Shafali Verma की तारीफ