आईपीएल

आईपीएल (IPL) के बढ़ते रोमांच के बीच ही पूरे देश में कोरोना का संक्रमण भी बहुत तेजी से बढ़ रहा है. कोई भी इससे सुरक्षित नहीं है. वैसे तो आईपीएल में सभी टीमें बायो बबल में रह रही हैं. बावजूद इसके कोलकाता नाईट राइडर्स के दो खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. यही नहीं दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के पांच ग्राउंडमैन के साथ ही चेन्नई की टीम के 2 सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद यह सवाल उठता है कि आखिर आईपीएल की यह बात कैसे बाहर पहुंची. जबकि बीसीसीआई सभी तरह के प्रोटोकॉल का पालन करता है.

पैट कमिंस ने खबर की लीक

पैट कमिंस

आईपीएल (IPL) को लेकर बीसीसीआई हमेशा से ही बहत संजीदा रही है. ऐसे में वो सभी तरह के प्रोटोकॉल को फालो करती है. ऐसे में एक टीम के खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने की बात फ़ैल जाना बहुत ही ज्यादा गम्भीर विषय है. आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के दो खिलाड़ियों के पॉजिटिव होने की खबर जब बाकी टीम के सदस्यों को पता चली तो तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को इस बात की जानकारी दे दी. ऐसा माना जा रहा है कि इन्हीं में से किसी खिलाड़ी के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया की मीडिया तक यह बात पहुंच गई. कमिंस को केकेआर ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा था.

कोलकाता और बैंगलोर का मैच हुआ रद्द

KKR IPL

कोलकाता नाईट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद अहमदाबाद में कोलकाता और बैंगलोर के बीच होने वाले होने वाले मैच को रद्द कर दिया गया है. यही नहीं आज ही चेन्नई फ्रेंचाइजी के भी तीन सदस्य कोरोना ग्रसित पाए गए हैं. आईपीएल (IPL) के सभी सदस्यों के समय-समय पर टेस्ट किया जाता है. जिससे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के भी पांच ग्राउंडमैन इससे संक्रमित पाए गए हैं. देखे जाए तो दो दिन में ही आईपीएल का हिस्सा 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

IPL से पहले भी खिलाड़ी हो चुके हैं संक्रमित

corona

अभी भले ही आईपीएल (IPL) की सभी टीमें बायो बबल में रह रही हों. लेकिन, लीग शुरू से पहले ही तीन खिलाड़ी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे. इनमें केकेआर के नीतीश राणा, दिल्ली के अक्षर पटेल और बैंगलोर के देवदत्त पडिक्कल शामिल थे. लेकिन, बीच टूर्नामेंट में ऐसे मामले मिलना सच में चिंता वाली बात है. वैसे आपको बता दें कि भारत में रोजाना 3 लाख से ज्यादा लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने के नए मामले सामने आ रहे हैं और तीन हजार से ज्यादा लोगों की रोजाना मौत हो रही है.