बर्मिंघम में भारतीय बल्लेबाजों के खराब खेल पर फूटा सहवाग का गुस्सा, शास्त्री को कही ये बात
photo credit : Getty images

पहले मुकाबले में मात्र 31 रनों से हार झेल चुकी भारतीय टीम की बल्लेबाजी से सहवाग दुखी हुए हैं। कप्तान विराट कोहली को छोड़ पूरी टीम मौदान पर रन मारने के लिए संघर्ष करती दिखी। विराट ने पहली पारी में 149, तो वहीं दूसरी पारी में 51 रनों की पारी खेली थे।

बर्मिंघम में भारतीय बल्लेबाजों के खराब खेल पर फूटा सहवाग का गुस्सा, शास्त्री को कही ये बात
Pic credit: Getty images

इसके अलावा बाकी बल्लेबाजों की बात की जाए तो मुरली विजय (20 & 6), शिखर धवन ( 26 & 13), के एल राहुल (4 & 13) , रहाणे (15 & 2) ने दोनों इनिंग्स में इतने रन बनाए।

सहवाग ने कहा टीम रैंकिंग क्रिकेट में मायने नहीं रखती, क्रिकेट दिन का खेल हैं जो खेला वह जीता

बर्मिंघम में भारतीय बल्लेबाजों के खराब खेल पर फूटा सहवाग का गुस्सा, शास्त्री को कही ये बात
Pic credit : getty images

इंडिया टीवी से बात करते हुए सहवाग ने कहा कि ” टीम रैंकिंग क्रिकेट में मायने नहीं रखती।अगर आप मुकाबले के दिन अच्छा खेलते हैं तो आप जीतते हैं। मुझे यह कहते हुए बहुत दुख हो यह हैं कि उन तीन दिनों में भारत ने बर्मिंघम के मैदान पर काफी बुरा खेला। गेंदबाजों ने अच्छा काम किया लेकिन बल्लेबाजी विराट को छोड़ पूरी फ्लॉप रही। अगर कोई एक भी बल्लेबाज पहली पारी में विराट कोहली को सपोर्ट करता तो टीम इंडिया 50 से 60 रनों की लीड ले चुकी होती। हार मात्र 32 रनों से हुई हैं। जैसा मैंने पहले भी कहा हैं कि विपक्षी टीम के पहली इनिंग स्कोर की बराबरी करना बहुत आवश्यक होता है।

आगे बात करते हुए सहवाग ने कहा कि “ भारत को पहला टेस्ट मुकाबला जीतना चाहिए था। बल्लेबाजो ने गेंदबाजो द्वारा की गई सारी मेहनत पानी मे मिला दी। सिर्फ तीन ही खिलाड़ी हैं जो अच्छे लय के साथ लॉर्ड्स मैदान पर भारत के लिए उतरेंगे विराट कोहली, अश्विन और इशांत शर्मा। लेकिन भारत सिर्फ तीन खिलाड़ियों से मुकाबला नहीं जीत सकती। भारत के 11 खिलाड़ियों को थोड़ा-थोड़ा मदद करना होगा। “

बर्मिंघम में भारतीय बल्लेबाजों के खराब खेल पर फूटा सहवाग का गुस्सा, शास्त्री को कही ये बात
Pic credit : getty images

सहवाग ने यह भी कहा कि ” टीम मैनेजमेंट में चाहे जो भी हो रवि शास्त्री, संजय बांगर या फिर भरत अरुण सबको टीम के खिलाड़ियों से बात करते रहना चाहिए और उनसे यह कहना चाहिए कि बर्मिंघम में जो हुआ उसे भूल लॉर्ड्स के अगले मुकाबले पर ध्यान दे। क्योंकि बर्मिंघम में खेली गई खराब पारियां अगर बल्लेबाजों के दिमाग में रहेंगी तो लॉर्ड्स में भारत की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। टीम मैनजमेंट को खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते रहना होगा और खाली समय में खिलाड़ियों को कुछ मनोरंजन के खेल खिलाने होंगे।”