Scott Edwards- Statement-NED vs PAK- ICC T20 WC 2022

Scott Edwards: पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में सुपर 12 का मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया. जिसमें पाकिस्तान ने डच टीम पर 6 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. यह पाकिस्तान की इस वर्ल्डकप में पहली जीत है. जोकि टीम के लिए कहीं ज़्यादा महत्वपूर्ण भी रही.

नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान के सामने 92 रनों का साधारण सा लक्ष्य रखा था. जिसको पाकिस्तान ने 14 ओवर के अंदर-अंदर ही हासिल कर लिया. वहीं अब नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) ने इस हार के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Scott Edwards ने मैच गंवाने के बाद दिया बड़ा बयान

Scott Edwards

आपको बता दें कि डच टीम के कप्तान सकॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि काफी ज़्यादा गलत साबित हुआ. नीदरलैंड निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 91 रन ही स्कोरबोर्ड पर लगा पाई. टीम की बल्लेबाज़ी काफी ज़्यादा निराशाजनक रही. लेकिन इसके बावजूद में कप्तान स्कॉट का मानना है कि पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय बिल्कुल ठीक था. उन्होंने (Scott Edwards) पोस्ट मैच इंटरव्यू में कहा कि,

“मैं मानता हूं कि पहले बल्लेबाजी करना अभी भी सही फैसला था. हमने सोचा कि अगर हम बोर्ड पर स्कोर लगाते हैं, तो हम गेंदबाजों को लक्ष्य का बचाव करने का मौका देंगे. बस आज दिन अच्छा नहीं रहा. साझेदारी नहीं कर सके, इतनी बाउंड्रीज़ नहीं लगा सके. गेंदबाजों ने हमेशा की तरह अपना शत प्रतिशत दिया, लेकिन 90 रन कभी भी पर्याप्त नहीं होने वाले थे.”

विश्वकप से बाहर होने की कगार पर है नीदरलैंड्स

Nederlands Cricket Team

आपको बता दें कि आईसीसी T20 विश्वकप 2022 के सुपर 12 स्टेज में अब तक नीदरलैंड्स ने कुल 3 मुकाबले खेले हैं. जिसमें डच टीम को तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. नीदरलैंड्स को पहले मैच में बांग्लादेश से 9, भारत से 56 रन और अब पाकिस्तान से 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है.

ऐसे में अब स्कॉट एडवर्ड्स की टीम का सेमीफाइनल में क्वालीफाई करना काफी ज़्यादा मुश्किल हो गया है. नीदरलैंड्स तकरीबन शेष 4 में पहुंचनी की रेस से बाहर हो गई है. अब कोई चमत्कार ही उन्हें टॉप 4 में पहुंचा सकता है. बहरहाल, नीदरलैंड्स के अगले 2 मुकाबले ज़िम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 और 6 नवंबर को हैं.