ICC T20 World Cup 2021

SCO vs NAM ICC World T20, 2021 मैच डिटेल्स: 

SCO vs NAM Dream11 Prediction
SCO vs NAM

SCO vs NAM के बीच इस टूर्नामेंट का 21वाँ मैच 27 अक्टूबर को Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi, United Arab Emirates पर खेला जाएगा। यह मैच 07:30 PM पर शुरू होगा। इन दोनों मैच का सीधा प्रसारण Star Sports Network,Hotstar और cricketaddictor.com वैबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

SCO vs NAM ICC World T20, 2021 मैच प्रीव्यू:

वर्ल्ड कप (T20 world cup) में क्वालीफाई करने के बाद इन दोनों टीमों के बीच यह पहला मुकाबला है दोनों टीमों के पिछले मुकाबलों पर नजर डाली जाए तो SCO टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। टीम के हार की मुख्य वजह खराब बल्लेबाजी रही है। इस मैच में स्कॉटलैंड टीम को जॉर्ज मुन्से, काइल कोएत्जर,रिची बेरिंगटन से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद है।

वहीं दूसरी ओर NAM  टीम ने अपने पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को हराया है। NAM  टीम की तरफ से  गेरहार्ड मेरवे इरास्मस, डेविड विसे ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है जिसके बदौलत टीम मैच जीतने में कामयाब रही इस मैच में भी टीम को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। दोनों टीमें इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए इस मैच को जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगी अगर दोनों टीमें अपनी क्षमता अनुसार प्रदर्शन करती है तो एक अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है। 

SCO vs NAM ICC World T20, 2021 मौसम रिपोर्ट: 

SCO vs NAM Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – ICC World T20, 2021

आसमान बिल्कुल साफ रहेगा हम बिना रुकावट मैच होने की आशा करते हैं। तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

SCO vs NAM ICC World T20, 2021 पिच रिपोर्ट: 

इस पिच पर गेंदबाजों को मदद प्राप्त होती है। दूसरी पारी में ड्यू फैक्टर एक अहम रोल अदा कर सकता है इसलिए इस पिच पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना सही निर्णय रहेगा। 

पहली पारी का औसत स्कोर: 

यहां पहली पारी का औसत स्कोर 125 रन के आस पास का रहा है।

लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकार्ड:

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान नजर आया है, इसीलिए लक्ष्य का पीछा करते हुए यहां पर सिर्फ 60 प्रतिशत मुकाबले जीते गए हैं।

SCO vs NAM ICC World T20, 2021 संभावित एकादश SCO:

जॉर्ज मुन्से, काइल कोएत्जर (c), मैथ्यू क्रॉस (wk), रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, जोश डेवी, सफ्यान शरीफ, ब्रैड व्हील

SCO vs NAM ICC World T20, 2021 संभावित एकादश NAM:

क्रेग विलियम्स, ज़ेन ग्रीन (wk), गेरहार्ड मेरवे इरास्मस (c), डेविड विसे, जेजे स्मिट, माइकल वैन लिंगन, जान फ्रिलिंक, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, पिक्की या फ्रांस / स्टीफन बार्ड, रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड शोल्ट्ज़

SCO vs NAM ICC World T20, 2021 ड्रीम टीम टॉप पिक्स:

डेविड विसे; इन्होंने इस टूर्नामेंट में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 100 रन बनाए हैं और 3 विकेट लिए हैं इस मैच में ये कप्तान और उपकप्तान के तौर पर एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। 

गेरहार्ड मेरवे इरास्मस; NAM टीम के तरफ से इन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अभी तक 105 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्थशतकीय पारियां भी शामिल है इस मैच में भी ये बल्लेबाजी से अच्छे पॉइंट दिला सकते हैं। 

रिची बेरिंगटन; SCO टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं इन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में 34 के औसत से 103 रन बनाए हैं और 2 विकेट लिए हैं इस मैच में भी स्कॉटलैंड टीम को इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

जोश डेवी; ये स्कॉटलैंड टीम के प्रमुख गेंदबाज है इन्होंने इस टूर्नामेंट में अभी तक 4 मैचों में 9 विकेट लिए हैं इस मैच में भी यह गेंदबाज़ी से ड्रीम टीम में अच्छे पॉइंट दिला सकते हैं। 

बर्नार्ड शोल्ट्ज़; ये काफी प्रतिभाशाली गेंदबाज है इस टूर्नामेंट में अभी तक इन्होंने शानदार इकोनॉमी के साथ गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट लिए हैं इस मैच में ये डेथ ओवरों में विकेट निकाल सकते हैं।

SCO vs NAM ICC World T20, 2021 कप्तान/उपकप्तान विकल्प:

कप्तान: डेविड विसे, जान फ्रिलिंक

उपकप्तान:रिची बेरिंगटन,गेरहार्ड मेरवे इरास्मस

SCO vs NAM ICC World T20, 2021 ड्रीम 11 टीम 1

SCO vs NAM
SCO vs NAM

विकटकीपर: मैथ्यू क्रॉस

बल्लेबाज; क्रेग विलियम्स,गेरहार्ड मेरवे इरास्मस,जॉर्ज मुन्से

आलराउंडर: डेविड विसे, जान फ्रिलिंक,रिची बेरिंगटन,क्रिस ग्रीव्स

गेंदबाज: मार्क वाट, जोश डेवी, ब्रैड व्हील

SCO vs NAM ICC World T20, 2021 ड्रीम 11 टीम 2

SCO vs NAM
SCO vs NAM

विकटकीपर: मैथ्यू क्रॉस

बल्लेबाज; क्रेग विलियम्स,गेरहार्ड मेरवे इरास्मस,जॉर्ज मुन्से

आलराउंडर: डेविड विसे, जान फ्रिलिंक,रिची बेरिंगटन, क्रिस ग्रीव्स

गेंदबाज: मार्क वाट, जोश डेवी, बर्नार्ड शोल्ट्ज़

SCO vs NAM ICC World T20, 2021 विशेषज्ञ सलाह: 

यह पिच पर स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद प्राप्त होती है, इसलिए इस मैच में 1-3-4-3 के कंबीनेशन के साथ जाना एक सही निर्णय रहेगा। डेविड विसे, जान फ्रिलिंक ग्रैंड टीम में कप्तान और उपकप्तान के लिए एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। 

SCO vs NAM ICC World T20, 2021 संभावित विजेता:

NAM के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है।

 

Ashish Khudania

Hello, I'm Ashish Khudania, a professional content writer with over 4 years of experience. I have written more than 10,000 articles.