India vs Bangladesh

IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में है. भारतीय टीम इसके बाद न्यूज़ीलैंड के दौरे पर जाएगी. आज बीसीसीआई ने साल 2022 के अंत में बांग्लादेश के दौरे का ऐलान कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम दिसम्बर महीने में बांग्लादेश का दौरा कर सकती है जहाँ पर टीम वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी.

7 साल बाद होगा बांग्लादेश दौरा

बड़ी खबर- भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, 7 साल बाद बांग्लादेश का दौरा करेगा भारत, जानें पूरा शेड्यूल

न्यूज़ीलैंड में वाइट बॉल क्रिकेट के बाद भारतीय टीम सीधे बांग्लादेश पहुंचेगी. अभी के लिए जगह की जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन दौरे का पहला मुकाबला 4 दिसम्बर से खेला जायेगा. इसके बाद दूसरा और तीसरा वनडे मैच 7 दिसम्बर और 10 दिसम्बर को खेला जायेगा. टीम इंडिया बांग्लादेश में दो टेस्ट मैच में खेले जायेंगे जिनकी शुरुआत 14 दिसम्बर से शुरू होगी. भारतीय टीम साल 2015 के बाद बांग्लादेश का दौरा कर रही है जिसमें वनडे सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

बांग्लादेश और इंडिया (IND vs BAN) का हेड टू हेड रिकॉर्ड

IND vs BAN

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ अभी तक 36 वनडे मुकाबले खेल चुकी है जिसमें भारत को 30 जीत तथा बांग्लादेश की टीम को 5 जीत मिली है. ऐसे में भारत का पलड़ा भारी रहने वाला है. इसके साथ टेस्ट मैचों में 11 बार दोनों देशों की भिडंत हुई है जिसमें 9 मुकाबले भारत ने ही जीत दर्ज की है जबकि 2 मुकाबले ड्रा रहे है.

भारत के बांग्लादेश का पूरा शेड्यूल

पहला वनडे मैच – दिसम्बर 4

दूसरा वनडे मैच – दिसम्बर 7

तीसरा वनडे मैच – दिसम्बर 10

पहला टेस्ट मैच – दिसम्बर 14 से दिसम्बर 18 तक

दूसरा टेस्ट मैच – दिसम्बर 22 से दिसम्बर 26 तक