Shane Warne की मौत के बाद सौरव गांगुली ने फैंस को दी अहम सलाह, कहा- हेल्थ से कभी मत करना समझौता

Shane Warne: शुक्रवार को हमने क्रिकेट जगह के अपने नायाब हीरे शेन वॉर्न (Shane Warne) को खो दिया है। उनके निधन से क्रिकेट जगत में मातम छाया है। वॉर्न (Shane Warne) का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ। शेन वॉर्न को शराब और सिगरेट की लत थी। खबरे हैं कि उनके हार्ट अटैक आने की वजह उनकी लत ही रही। इसको लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर वॉर्न को याद किया और फैन्स को स्वास्थ्य पर ध्यान देने की अपील की।

सौरव गांगुली ने Shane Warne के लिए किया पोस्ट

शेन वार्न (Shane Warne) के निधन पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोशल मीडिया पर उनके साथ एक फोटो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। गांगुली ने लिखा-

“मुझे इस पर विश्वास नहीं हो रहा है इस पर, वह एक महान खिलाड़ी थे। जिंदगी में कभी भी कुछ भी हो सकता है। एक चीज का हमेशा एहसास होना चाहिए कि बेहतर स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ जिंदगी में कुछ भी नहीं, और इसको लेकर कोई भी समझौता नहीं करना चाहिए।”

सहवाग-तेंदुलकर भी कर चुके हैं Shane Warne के लिए ट्वीट

Shane Warne

वहीं क्रिकेट के मैदान पर शेन वॉर्न के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी रहे सचिन तेंदुलकर ने लिखा

“शॉक्ड, स्तब्ध और दुखी हूं। आपको याद करेंगे वॉर्नी। आपके साथ मैदान पर उसके बाहर कोई भी पल खराब नहीं रहा। हमेशा आपकी ऑन फील्ड और ऑफ फील्ड यादों को संजोए रखेंगे। भारत और भारतीयों के दिलों में आपके लिए खास स्थान रहा है।”

वीरेंद्र सहवाग ने वॉर्न के निधन पर लिखा

“यकीन नहीं कर सकता। महान स्पिनरों में से एक, स्पिन को कूल बनाने वाले सुपरस्टार शेन वॉर्न नहीं रहे। उनके परिवार, दोस्तों, दुनिया भर में उनके फैंस के प्रति मेरी संवेदनाएं।”

वॉर्न ने 1992 में सिडनी में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट और 194 वनडे में 293 विकेट लिए। इसके अलावा उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1319 विकेट दर्ज हैं। वॉर्न एशेज सीरीज में सबसे अधिक 195 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।