6,6,4,4,4,4..., थमने का नाम नहीं ले रहा है सरफराज खान का तूफान, ईरानी ट्रॉफी में आतिशी शतक जड़कर मचाई खलबली

मुंबई के स्टार युवा बल्लेबाज़ सरफराज खान (Sarfaraz khan) के नाम का तूफ़ान थमने का नाम नहीं ले रहा है. सरफराज खान ने दिलीप ट्राफी में शानदार प्रदर्शन किया था और वेस्टजोन के लिए धमाकेदार शतक लगाया था. अब एक बार फिर से सरफराज ने ईरानी ट्राफी में शेष भारत की तरफ से बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार शतक लगा दिया है.  सरफराज ने यह शतक एक दम टी20 के अंदाज में लगाया है. उनकी इस पारी की बदौलत शेष भारत की पारी 80 रनों की बढ़त बना चुकी है.

Sarfaraz khan ने जड़ा तूफ़ानी शतक

Sarfaraz khan
Sarfaraz khan

ईरानी ट्राफी में सौराष्ट्र की पारी बिखरने के बाद रेस्ट ऑफ़ इंडिया की टीम जब बल्लेबाज़ी करने आई तो उनकी शुरुआत भी काफी खराब रही. 18 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद पांचवे नंबर पर सरफराज खान (Sarfaraz khan) क्रीज़ पर आये और उन्होंने आते ही मैच का रुख पलतट दिया. कप्तान हनुमा विहारी जहाँ धीमी बल्लेबाजी करते हुए नजर आये लेकिन सरफराज ने एक छोर से गेंदबाजों की पिटाई जारी रखी.

अपने इस धमाकेदार शतक में सरफराज खान ने 101 गेंदों में 105 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 15 चोक और 2 छक्के भी लगाये है. कप्तान के साथ मिलकर सरफराज खान (Sarfaraz khan) ने शतकीय साझेदारी पूरी पर अब दोहरे शतक की तरफ बढ़ रहे है.

ऐसा चल रहा है मुकाबला ईरानी ट्रॉफी का मुकाबला

6,6,4,4,4,4..., थमने का नाम नहीं ले रहा है सरफराज खान का तूफान, ईरानी ट्रॉफी में आतिशी शतक जड़कर मचाई खलबली

शेष भारत ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया. सौराष्ट्र की टीम की शुरुआत काफी खराब रही. तेज़ गेंदबाज़ी के सामने उनका कोई भी बल्लेबाज़ टिक कर खेलने में नाकामयाब हुआ. हार्विक देसाई और चिराग जनि खाता खोले बिना आउट हो गये. चेतेश्वर पुराना भी सिर्फ 1 रन बनाका चलते बने. कोई भी बल्लेबाज़ क्रीज़ पर संघर्ष करता हुआ दिखाई नहीं दिया और पूरी टीम 98 रन पर आलआउट हो गयी. मुकेश कुमार, कुलदीप सेन और उमरान मलिक ने क्रमश: 4, 3 और 3 विकेट अपने नाम किये.

शेष भारत की पारी की शुरुआत काफी खराब रही सलामी बल्लेबाज़ अभिमन्यु शून्य पर आउट हो गये. इसके बाद मयंक अग्रवाल और यश ढुल भी जल्द ही पवेलियन लौट गये. इसके बाद क्रीज़ पर हनुमा विहारी और सरफराज खान ने जिम्मेदारी संभाली और कुछ अच्छे शॉट लगाकर टीम का स्कोर 180 के पार पहुंचा दिया. सरफराज (Sarfaraz khan) इस समय जहाँ 105 रन बनाकर खेल रहे है वही कप्तान हनुमा विहारी 56 रन के साथ नाबाद है.