इस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की पत्नी की सादगी के कायल हो जायेंगे आप

भारतीय युवा क्रिकेटर और केरल की ओर से रणजी खेलने वाले संजू सैमसन अपनी पत्नी चारुलता के साथ 2 वर्ष पहले ही शादी के बंधन में बंधे हैं. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले सैमसन और चारूलता कालेज के दिनों से ही एक दूसरे को पसंद करते थे. सैमसन और चारुलता की लव स्टोरी पांच साल पुरानी है.

सैमसन ने साल 2018 में अपनी लव स्टोरी का खुलासा खुद एक फेसबुक पोस्ट के जरिए किया था. आज हम इस प्यारे से कपल की कुछ बाते आप के साथ साझा करेंगे.

सादगी पसंद कपल हैं सैमसन और चारुलता

इस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की पत्नी की सादगी के कायल हो जायेंगे आप

संजू और चारू दोनों एक-दूसरे को मार इवानिओस कॉलेज के दिनों से जानते है. चारू की बात करें तो उन्‍होंने कैमेस्‍ट्री में बीएससी की डिग्री हासिल की. वहीं इसके बाद उन्‍होंने ह्यूमन रिसोर्स में पोस्‍ट ग्रेजुएशन किया.उन्‍हें पढ़ने के सिवाय घूमना और गाना सुनना काफी पसंद है. यह कपल काफी सिम्‍पल और सादगी जिंदगी जीने में विश्‍वास रखता है.

दोनों ने शादी भी एक छोटे से समारोह में की, जिसमें दोनों परिवार को मिलाकर कुल 30 लोग ही शामिल थे. इससे आप इस कपल की सादगी का अंदाजा लगा सकते हैं, जहाँ आज के सेलिब्रिटी अपनी सफलता की चामक धमक दिखाते हैं वहीं शायद बहुत से लोगों को तो इस जोड़े की शादी का पता भी नहीं था.

विजय हजारे में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज

 

इस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की पत्नी की सादगी के कायल हो जायेंगे आप

सैमसन की बात करें तो उनके नाम रणजी ट्रॉफी में किसी टीम की अगुआई करने वाले सबसे युवा कप्‍तान बनने का रिकॉर्ड  है. वह घरेलू क्रिकेट में केरल की टीम का प्रतिनिधित्‍व करते हैं. वह विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक जमाने वाले पहले विकेटकीपर- बल्‍लेबाज हैं. उन्‍होंने गोवा के खिलाफ नाबाद 212 रन की पारी खेली थी.

संजू सैमसन का क्रिकेट करियर

इस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की पत्नी की सादगी के कायल हो जायेंगे आप

संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल 2020 के लिए रिटेन किया है. वर्ष 2018 के आईपीएल सीजन में उन्हें राजस्थान ने 8 करोड़ रूपये की बड़ी रकम में खरीदा था. सैमसन साल 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ टी-20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं.

सैमसन ने अपना आखरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ उसी की धरती में खेला था हालाँकि वो टी20 सीरीज के सभी 5 मैचों का हिस्सा रहने के बावजूद कुछ खास नहीं कर सके. इसके आलावा संजू के आईपीएल करियर की बात करें तो संजू सैमसन ने अबतक 93 आईपीएल मैचों में 2209 रन बना चुके हैं. जिसमें 2 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं.

आईपीएल 2020 में भी इस खिलाड़ी से राजस्थान रॉयल्स को काफी उम्मीदें होंगी. खुद सैमसन भी शानदार फॉर्म दिखाकर भारतीय टीम में एक बार फिर जगह बना सकते हैं.